scorecardresearch
 

अपारशक्ति खुराना का सिंगिंग डेब्यू, भाभी ताहिरा को इसलिए कहा थैंक्यू

बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने कुड़िये नी से एक सिंगर और कम्पोजर के तौर पर अपना करियर शुरू किया है. इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशन के लिए उन्होंने अपनी भाभी ताहिरा कश्यप का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
अपारशक्ति खुराना-आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप
अपारशक्ति खुराना-आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने 'कुड़िये नी' से एक सिंगर और कम्पोजर के तौर पर अपना करियर शुरू किया है. इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशन के लिए उन्होंने अपनी भाभी ताहिरा कश्यप का शुक्रिया अदा किया है. ये पहली बार है जब ताहिरा और अपारशक्ति किसी म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं. इस म्यूजिक वीडियो में सरगुन मेहता भी हैं.

अपारशक्ति ने कहा, "भूषण सर के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता. इसके पीछे और कई लोगों का साथ मिला जिनकी वजह से यह हो पाया. उनके इस प्रयास के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस वीडियो के निर्देशन के लिए मैं अपनी भाभी ताहिरा कश्यप को भी धन्यवाद देना चाहता हूं."

बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. ये 31 मई को रिलीज होगा.

Advertisement

एक्टर अपारशक्ती खुराना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो, अपारशक्ति आख़िरी बार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर 'लुका छुपी' में नजर आए थे. फिल्म में अपने किरदार के साथ एक्टर न्याय करते नजर आए थे. इसके अलावा वो जबरिया जोड़ी, स्त्री, हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, दंगल जैसी फिल्में कर चुके हैं. 

View this post on Instagram

#turningpoisonintomedicine #gratitude #breastcancerawareness Thank you to these amazingly talented rockstars! 👗 @sabinahalder 💄 @hinaldattani 💇‍♀️ @artistpoonamsolanki 📸 @kunalgupta91

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

मालूम हो कि पिछले साल ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ था. तब से वह अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करती रही हैं. ताहिरा ने अपने इलाज के दौरान की और अपने पति आयुष्मान खुराना के साथ तस्वीरें शेयर की थी. कैंसर दिवस पर उन्होंने एक पोस्ट भी लिखी थी.

Advertisement
Advertisement