scorecardresearch
 

सुपरहिट 'स्त्री' के बाद अब 'कनपुरिए' में नज़र आएंगे अपारशक्ति खुराना

Aparshakti khurana will start shooting for Kanpuriye 2018 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म स्त्री में नज़र आए एक्टर अपारशक्ति खुराना अब एक और देसी फिल्म में अपना जलवा दिखाने वाले हैं.

Advertisement
X
अपारशक्ति खुराना Photo ट्विटर
अपारशक्ति खुराना Photo ट्विटर

Advertisement

पिछले कुछ सालों में छोटे शहरों की कहानियों ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. आलिया भट्ट जैसी सुपरस्टार्स से लेकर राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना जैसे कई सितारे ऐसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. कंटेंट अच्छा होने पर ऑडियन्स भी इन फिल्मों को हाथों-हाथ ले रही हैं. हाल ही में ऐसी ही एक फिल्म की घोषणा हुई है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना लीड रोल में नज़र आएंगे.  

2018 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म स्त्री में नज़र आए एक्टर अपारशक्ति खुराना अब एक और देसी फिल्म में अपना जलवा दिखाने वाले हैं. अपारशक्ति फिल्म कनपुरिए में मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं. ये कहानी कानपुर के तीन दोस्तों की हैं. अपारशक्ति के अलावा फिल्म में मिर्जापुर फेम दिवयेन्दु शर्मा और हर्षिता गौर भी दिखाई देंगे. ये तीनों फिल्म में बेस्ट फ्रेंड्स की भूमिका में होंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में कई शानदार एक्टर्स मौजूद हैं जिनमें विजयराज, चित्ररंजन त्रिपाठी और सेक्रेड गेम्स फेम राजश्री देशपांडे मौजूद है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया था. इस फिल्म को आशीष आर्यन डायरेक्ट कर रहे हैं वही फिल्म को यूडली फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है.  स्त्री की जबरदस्त सफलता के बाद अपारशक्ति के करियर को रफ्तार मिली है. वे हाल ही में अमायरा दस्तूर और ऋषि कपूर के साथ फिल्म राजमा चावल में नज़र आए थे. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुकाछिपी में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा वे फिल्म स्ट्रीट डांसर और जबरिया जोड़ी में भी नज़र आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement