ऐपल ने एक इवेंट के दौरान कई सारी सर्विसेज का ऐलान किया है. इसमें ऐपल टीवी प्लस, ऐपल न्यूज प्लस और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. यह इवेंट स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया गया. सीईओ टिम कुक ने इसकी शुरुआत की. ऐपल ने अपनी वेब स्ट्रीमिंग सर्विस ऐपल टीवी प्लस को पेश किया. आइए जानते हैं ऐपल टीवी प्लस का किनसे मुकाबला होगा.
इस सर्विस के तहत ऐपल का ऑरिजनल कंटेंट दिखाया जाएगा. ऐपल ने ऐपल टीवी प्लस के लिए हॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पार्टनरशिप की है. ऐपल टीवी प्लस में ओप्रा विन्फ्री का शो भी आएगा. कई हॉलीवुड स्टार्स ने एपल टीवी प्लस के कॉन्टेंट के लिए ऐपल के साथ पार्टनरशिप की है. इसमें आसानी से कॉन्टेंट डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें मूवीस भी दिखाई जाएंगी. 100 देशों में इसकी शुरुआत हो रही है. इसी के चलते ऐपल टीवी प्लस का अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स से कड़ा कॉम्पटीशन होगा.
View this post on Instagram
आज दौर में लोग डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बढ़ रहे हैं. लोग नेटफिल्क्स और अमेजन प्राइम का ओरिजिनल कंटेंट काफी पसंद कर रहे हैं. ऐपल टीवी प्लस भी अपने ओरिजिनल कंटेंट के चलते नेटफिल्क्स और अमेजन प्राइम को कड़ी टक्कर देगा. अब तक अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स का दबदबा बना हुआ था, लेकिन ऐपल टीवी प्लस के शो अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स के अच्छे शोज से बराबरी कर सकते हैं.
भारत में लोग बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड कंटेंट भी काफी पसंद कर रहे हैं. ऐपल टीवी प्लस का ऑरिजनल और एक्सक्लूसिव कंटेंट लोगों को पसंद आ सकता है. साथ ही काफी हिट हो सकता है.