दो बार ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके ए आर रहमान अब जल्द ही प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर के रूप में फिल्मी जगत में डेब्यू करेंगे. इस फिल्म का नाम 'सॉन्ग 99' होगा जिसे विश्वेश कृष्णमुर्ती बनाएंगे. विश्वेश इससे पहले टीवी डॉक्यूमेंट्री सीरिज 'देवारिस्ट्स' के निर्देशक रह चुके हैं.
ए आर रहमान ने अभी हाल ही में अपनी इस फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
With your support & good wishes, I'm pleased to share my movie's first poster! https://t.co/F7KOZ0bRmv
— A.R.Rahman (@arrahman) March 9, 2016
बता दें कि फिल्म 'सॉन्ग 99' में ए आर रहमान के अलावा और कौन से स्टार्स नजर आएंगे फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. इस फिल्म के 2017 में रिलीज होने की उम्मीद है. फिलहाल रहमान सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं.