scorecardresearch
 

MeToo पर एआर रहमान बोले- कुछ नाम सुनकर तो हैरान हूं

संगीतकार एआर रहमान ने बताया कि वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रहे MeToo मूवमेंट को लेकर क्या सोचते हैं.

Advertisement
X
एआर रहमान
एआर रहमान

Advertisement

महिलाओं के यौन शोषण और कास्ट‍िंग काउच के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. इस सबको लेकर एआर रहमान का कहना है कि वे आरोप लगाने वाले और आरोपी दोनों के कुछ नामों को लेकर अचंभित हैं.

एआर रहमान ने टि्वटर पर लिखा है- Metoo मूवमेंट को ऑब्जर्व कर रहा हूं. आरोपी और सामने आईं कथित पीडि़ता दोनों को लेकर हैरान हूं. मैं इंडस्ट्री को साफ और सम्मानजनक देखना चाहता हूं. हमें इस नए इंटरनेट जस्ट‍िस सिस्टम के दौर में सावधान रहने की जरूरत है. इसका मिस यूज हो सकता है.

बता दें कि MeToo मूवमेंट के बाद नाना पाटेकर, आलोक नाथ, कैलाश खेर, अनु मलिक, विकास बहल आदि पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं.नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद भारत में #MeToo का मामला जोर पकड़ गया. अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं.

Advertisement

क्या है मामला नाना-तनुश्री विवाद?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म ''हॉर्न ओके प्लीज'' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Advertisement
Advertisement