scorecardresearch
 

ए आर रहमान ने किया बॉलीवुड गैंग का जिक्र, कंगना रनौत बोलीं- सभी के साथ होती बुलिंग

ए आर रहमान के इन बयानों ने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी. नेपोटिज्म को लेकर पहले से चल रहे बवाल के बीच रहमान के बयानों ने लोगों का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंचा दिया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है. कंगना के मुताबिक बॉलीवुड में ऐसा होना आम बात है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

म्यूजिक कंपोजर और संगीतकार ए आर रहमान ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. रहमान ने दावा किया है कि बॉलीवुड की एक गैंग उनके खिलाफ काम कर रही है. उसी गैंग की वजह से वे अच्छी फिल्में नहीं कर पा रहे हैं. रहमान के मुताबिक उनको लेकर कई तरह की खबरें फैलाई गई हैं, जिसकी वजह से कई बार लोग उनके पास आने से बचते हैं.

बॉलीवुड गैंग पर कंगना का रिएक्शन

ए आर रहमान के इन बयानों ने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी. नेपोटिज्म को लेकर पहले से चल रहे बवाल के बीच रहमान के बयानों ने लोगों का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंचा दिया है. बॉलीवुड गैंग को लेकर बोले गए रहमान के बयानों पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है. कंगना के मुताबिक बॉलीवुड में ऐसा होना आम बात है.

Advertisement

उनकी टीम ट्वीट कर लिखती है- प्रताड़ना और बुलिंग तो इस इंडस्ट्री में सभी के साथ होती है. अगर इंसान आत्मनिर्भर हो और अपने सिद्धांतों पर चलने पर ही विश्वास रखता हो, तब तो ऐसा और ज्यादा होता है. अब जो कंगना लगातार नेपोटिज्म और बॉलीवुड के एक तबके के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं ऐसे में उनके लिए ए आर रहमान के बयान पर रिएक्ट करना लाजमी है. सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है कि जब एक लैजेंड्री सिंगर के साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है, तो आउटसाइडर्स के साथ क्या ही होता होगा.

एआर रहमान का खुलासा- मेरे ख‍िलाफ काम कर रहा ग्रुप, नहीं मिलता ज्यादा काम

करण जौहर के इस 'मासूम' दोस्त ने दिया था उनकी पहली फिल्म का टाइटल, आज है बर्थडे

मालूम हो कि ए आर रहमान ने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में म्यूजिक दिया है. फिल्म के सभी गाने बेहतरीन साबित हुए हैं और दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. फिल्म को भी जबरदस्त फीडबैक मिला है.

Advertisement
Advertisement