scorecardresearch
 

मणिरत्नम की फिल्म में गाना गाएंगे रहमान के बेटे!

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान के बेटे अमीन अब जल्‍द ही पिता की राह पर आगे बढ़ते नजर जाएंगे. रहमान ने हाल ही बताया कि अमीन फिल्ममेकर मणिरत्नम की अगली फिल्म में गाना गा सकते हैं. हालांकि 12 साल के अमीन इससे पहले फिल्म 'कपल्स रीट्रीट' में 'नाना' सॉन्‍ग गा चुके हैं.

Advertisement
X
एआर रहमान की फाइल फोटो
एआर रहमान की फाइल फोटो

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान के बेटे अमीन अब जल्‍द ही पिता की राह पर आगे बढ़ते नजर जाएंगे. रहमान ने हाल ही बताया कि अमीन फिल्ममेकर मणिरत्नम की अगली फिल्म में गाना गा सकते हैं. हालांकि 12 साल के अमीन इससे पहले फिल्म 'कपल्स रीट्रीट' में 'नाना' सॉन्‍ग गा चुके हैं.

Advertisement

रहमान ने एक समारोह के दौरान कहा, 'कई सारे फिल्मकार अमीन को फिल्मों में लेना चाहते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. वह मणिरत्नम की अगली फिल्म में गाना गा सकते हैं.'

रहमान ने यह जानकारी एक तमिल समाचार चैनल पर शुरू हो रहे अपने कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए दी. इसमें वह 50 तमिल गानों पर परफॉर्म करेंगे. रहमान इसके लिए दो महीने से तैयारी कर रहे हैं. रहमान के साथ कार्यक्रम में उनके म्‍यूजिक स्कूल केएम कंसर्वेटरी के छात्र भी शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement