scorecardresearch
 

मलाइका के पिता का जन्मदिन मनाने पहुंचे अरबाज!

मलाइका अरोरा के पिता अनिल अरोरा के जन्मदिन के मौके पर अरोरा परिवार के साथ उनके दामाद यानि अरबाज खान भी खुशिया मनाने पहुंचे थे.

Advertisement
X
अनिल अरोरा के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे अरबाज
अनिल अरोरा के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे अरबाज

Advertisement

फिल्म अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान के बीच अलगाव की बात जगजाहिर है, लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों कई फैमिली फंक्शन में एक साथ स्पॉट किये जाते है. हाल ही में एक बार फिर अरबाज खान को एक बार फिर मलाइका के साथ स्पॉट किया गया है.

इस बार मौका था मलाइका के पिता के जन्मदिन का. जी हां, मलाइका अरोरा के पिता अनिल अरोरा के जन्मदिन के मौके पर अरोरा परिवार के साथ उनके दामाद यानि अरबाज खान भी खुशिया मनाने पहुंचे थे.

Happy 🎉 birthday dad🍾🎸🎸🎸🎸

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

देर रात मलाइका के परिवार के साथ मिलकर अरबाज ने सेलिब्रेशन किया. अनिल अरोरा ने केक काटा और इस सेलेब्रेशन की तस्वीरे मलाइका की बहन अमृता अरोरा ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट भी की.

Advertisement
Advertisement