scorecardresearch
 

सट्टेबाजी में फंसने के बाद फैमिली ड‍िनर पर गए अरबाज खान

अरबाज खान का IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद पूरा खान परिवार शॉक में है. बीते दिनों खबरें आ रही थीं कि अरबाज के इस कदम से खान परिवार सदमे में है. लेकिन इस बुरे वक्त में अरबाज का साथ उनकी एक्स वाइफ मलाइका पूरी तरह दे रही है.

Advertisement
X
पर‍िवार संग अरबाज खान
पर‍िवार संग अरबाज खान

Advertisement

अरबाज खान का IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद पूरा खान परिवार शॉक में है. बीते दिनों खबरें आ रही थीं कि अरबाज के इस कदम से खान परिवार सदमे में है. लेकिन इस बुरे वक्त में अरबाज का साथ उनकी एक्स वाइफ मलाइका पूरी तरह दे रही है.

अरबाज के सट्टेबाजी में फंसने से सदमे में है खान परिवार

रिपोर्ट के मुताबि‍क अरबाज के IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद मलाइका अपने शेड्यूल से वक्त निकालकर मिलने पहुंची थी. मंगलवार रात अरबाज को मलाइका, अमृता और अपने बेटे के साथ बांद्रा के फेमस होटल में फैमिली ड‍िनर पर गए. अरबाज के फैमिली ड‍िनर की तस्वीरें उनके फैन पेज ये शेयर की गई हैं.

#arbaazkhan with #malaikaarorakhan #amritaarora #shakeelladak last nite for dinner Follow For More Updates @celebrityupdatesnews

Advertisement

A post shared by Entertainment (@celebrityupdatesnews) on

बता दें कुछ सालों से अरबाज का नाम विवादों में है. पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से अपनी 18 साल पुरानी शादी तोड़ी, उसके बाद उनका नाम एक लड़की से जुड़ने लगा और अब सट्टेबाजी में नाम आने के बाद उनका परिवार सदमे में है. रेस 3 के प्रमोशन के दौरान सलमान खान भी भाई अरबाज को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देने से बचते हैं.

खबरें ये भी आ रही हैं कि अरबाज की सट्टेबाजी की आदत से परेशान होने की वजह से मलाइका ने तलाक लिया था. लेकिन मलाइका की अरबाज के साथ बांड‍िंग उनके बेहतरीन र‍िश्तों को बंया कर रही है.

Advertisement
Advertisement