इंडस्ट्री में अरबाज मलाइका के तलाक की खबर का सच हर कोई जानना चाहता है. एक वेबसाइट ने इस कपल के अनबन के बाद तलाक लेने की चर्चा पर खबर पोस्ट की. जिसमें लिखा गया था कि मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान संग अरबाज का घर छोड़कर जा चुकी हैं. लेकिन इस खबर के बारे अरबाज ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि यह तो बिना आग के उड़ने वाले धुंए जैसा है.
सोशल मीडिया पर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक की
खूब चर्चा हो रही है. लेकिन अब इन खबरों का मलाइका के मैनेजर द्वारा खंडन करने के बाद अरबाज ने भी बयान दिया है, अरबाज ने कहा, यह सारा
धुंआ बिना आग के है. अरबाज खान ने इन सभी चर्चाओं के जवाब के तौर पर इंस्टाग्राम पर एक शानदार डबस्मैश वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में
एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान फिल्म 'अमर प्रेम' के गाने 'कुछ तो लोग कहेंगे' पर लिपसिंग करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में अरबाज खान ने लिखा है, 'कुछ लोगों को अपने काम से काम रखने की जरूरत है, घटिया बोलना और लिखना बंद करें और अपनी दुखभरी जिंदगी पर ध्यान दें.'
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 1988 में शादी के बंधन में बंधे थे. मलाइका और अरबाज इनदिनों टीवी शो 'पावर कपल' को होस्ट कर रहे हैं. शो में मलाइका की गैरमौजूदगी के बाद ही उनकी अरबाज संग अनबन की चर्चा होने लगी जो कि तलाक की खबरों तक पहुंच गई. हालांकि मलाइका ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा भी कि उनके और अरबाज के बीच कोई मतभेद नहीं है और शो में वह इसलिए नजर नजर नहीं आ रहीं क्योंकि उन्हें इस शो में केवल स्पेशल एपिसोड के लिए ही साइन किया गया है जिसके चलते वह शो के स्पेशल एपिसोड में ही अरबाज संग नजर आएंगी.