सलमान खान सात साल बाद एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार को निभाते नजर आएंगे. इन दिनों वे दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म पहले शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में हो चुकी है. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फिल्म का दूसरा पार्ट 2012 में आया था लेकिन इतने लंबे समय बाद भी सलमान सेट पर सहजता से चुलबुल का किरदार निभा रहे हैं.
चुलबुल पांडे के कैरेक्टर को लेकर अरबाज खान ने कहा कि सलमान इस किरदार को जी रहे हैं. एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा कि वे सलमान को दबंग 3 के सेट पर देखकर चौंक गए थे. अरबाज खान ने बताया, ''जब पहले दिन शूट पर गया था तो मैं सलमान को देखकर दंग रह गया था. सलमान ने दबंग 2 के बाद कई सारी फिल्में की और कई किरदार निभाए हैं. दबंग 2 को 7 साल हो गए है लेकिन जब सलमान ने मूछ लगाकर पहला शॉट दिया तो मैं हैरान रह गया."
अरबार के मुताबिक़, "ऐसा लगा कि जैसे वे अपने इस किरदार को जी रहे हैं. उन्हें चुलबुल पांडे के एटिट्यूट और उसके बोलने के लहजे को अपने अंदर लाने में जरा सा भी वक्त नहीं लगा.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Back in our birthplace for #Dabangg3 shoot @arbaazkhanofficial
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने दूसरे शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के गोरेगांव में शुरू कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म का एक गाना जयपुर में फिल्माने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि इस पर अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, सलमान का अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
फिलहाल सलमान की फिल्म भारत इस साल 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी.