अरबाज खान के फैंस का मानना है कि अरबाज का लुक टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर से मिलता है. दोनों सेलिब्रिटीज की इस समानता को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन चुके हैं. एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस बारे में खुलकर बात की है.
दरअसल 2017 में जब टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना आठवां विंबलडन टाइटल जीता तब बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायल हुई थी. तब से लेकर अब तक अरबाज के फैंस रोजर फेडरर के साथ उनके मिलते जुलते चेहरे को लेकर तुलना करते रहते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा 'यह जो समानता बनाई जा रही है मैं उससे परिचित हूं. पता नहीं कि वे (फेडरर) इस बात को जानते हैं या नहीं. लेकिन मैं उनसे मिलना चाहूंगा. मैं फेडरर का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे पता चला है कि दुबई में उनका घर है और जब भी वे दुबई ओपन के लिए खेलते हैं तो वे वहीं रहते हैं. मैं उस वक्त उनके मिलने की सोच सकता हूं.'
View this post on Instagram
अरबाज ने यह भी कहा कि उनपर ट्रोल्स का कोई असर नहीं होता. उन्होंने कहा, 'मुझे ट्रोल्स या नेगेटिव कमेंट्स से कोई परेशानी नहीं है. मैं सोशल मीडिया पर काम से जुड़ी चीजें ही शेयर करता हूं, पर्सनल लाइफ से जुड़ी कम ही चीजें पोस्ट करता हूं, मैं जानता हूं कि सभी लोगों के पास अच्छा कहने को नहीं है. मैं फिर भी ठीक हूं. मैं हर किसी के सलाह पर रिएक्ट नहीं करना चाहता. अगर मुझे किसी की राय नहीं पढ़नी है तो मैं उसे ब्लॉक कर देता हूं.'
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अरबाज खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. पिछले दिनों अरबाज अपनी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा से जुड़े एक सवाल को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने कहा था कि तलाक के बाद उनका और मलाइका का रिलेशन खराब नहीं हुआ है. दोनों अपने रिलेशन को सम्मान के साथ डील करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज फिल्मों में काफी व्यस्त हैं. वे दबंग 3 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा अरबाज साउथ की फिल्मों में भी नजर आएंगे. वे प्रिया प्रकाश वॉरियर के साथ श्रीदेवी बंग्लो और मोहनलाल के साथ बिग ब्रदर में नजर आएंगे.