scorecardresearch
 

रोजर फेडरर से मिलते-जुलते चेहरे पर अरबाज खान ने दिया ये मजेदार जवाब

अरबाज खान के फैंस का मानना है कि अरबाज का लुक टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर से मिलता है. दोनों सेलिब्रिटीज की इस समानता को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन चुके हैं. एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस बारे में खुलकर बात की है.

Advertisement
X
रोजर फेडरर (बाएं) और अरबाज खान (दाएं)
रोजर फेडरर (बाएं) और अरबाज खान (दाएं)

Advertisement

अरबाज खान के फैंस का मानना है कि अरबाज का लुक टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर से मिलता है. दोनों सेलिब्रिटीज की इस समानता को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन चुके हैं. एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस बारे में खुलकर बात की है.

दरअसल 2017 में जब टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना आठवां विंबलडन टाइटल जीता तब बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायल हुई थी. तब से लेकर अब तक अरबाज के फैंस रोजर फेडरर के साथ उनके मिलते जुलते चेहरे को लेकर तुलना करते रहते हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा 'यह जो समानता बनाई जा रही है मैं उससे परिचित हूं. पता नहीं कि वे (फेडरर) इस बात को जानते हैं या नहीं. लेकिन मैं उनसे मिलना चाहूंगा. मैं फेडरर का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे पता चला है कि दुबई में उनका घर है और जब भी वे दुबई ओपन के लिए खेलते हैं तो वे वहीं रहते हैं. मैं उस वक्त उनके मिलने की सोच सकता हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

#lookingahead

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

अरबाज ने यह भी कहा कि उनपर ट्रोल्स का कोई असर नहीं होता. उन्होंने कहा, 'मुझे ट्रोल्स या नेगेटिव कमेंट्स से कोई परेशानी नहीं है. मैं सोशल मीडिया पर काम से जुड़ी चीजें ही शेयर करता हूं, पर्सनल लाइफ से जुड़ी कम ही चीजें पोस्ट करता हूं, मैं जानता हूं कि सभी लोगों के पास अच्छा कहने को नहीं है. मैं फिर भी ठीक हूं. मैं हर किसी के सलाह पर रिएक्ट नहीं करना चाहता. अगर मुझे किसी की राय नहीं पढ़नी है तो मैं उसे ब्लॉक कर देता हूं.'

View this post on Instagram

Celebrated #Navratri with @giorgia.andriani22 at @bageshreefilms Navratri 2018 , Gandhidham,Gujarat. It’s always so refreshing visit to Gujarat and enjoy the warmth & hospitality. Thanks to @amanmehta25 & @veermehta2008 for inviting me. Outfits: @gargee_designers @ravigupta.gargee Styling: @hitendrakapopara #HappyDusshera

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

गौरतलब है कि अरबाज खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. पिछले दिनों अरबाज अपनी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा से जुड़े एक सवाल को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने कहा था कि तलाक के बाद उनका और मलाइका का रिलेशन खराब नहीं हुआ है. दोनों अपने रिलेशन को सम्मान के साथ डील करते हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अरबाज फिल्मों में काफी व्यस्त हैं. वे दबंग 3 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा अरबाज साउथ की फिल्मों में भी नजर आएंगे. वे प्रिया प्रकाश वॉरियर के साथ श्रीदेवी बंग्लो और मोहनलाल के साथ बिग ब्रदर में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement