सलमान खान की शादी का इंतजार उनके सभी फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. आए दिन सलमान से या उनके परिवार वालों से शादी का सवाल भी पूछा जाता है. आजकल तो उनकी शादी को लेकर अटकलें भी तेज हो गईं हैं कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया से इस साल 18 नवंबर को शादी करेंगे.
इसी बारे में जब एक इंटरव्यू में सलमान के भाई अरबाज खान से पूछा गया तो अरबाज कुछ गुस्से में नजर आए. अरबाज ने कहा, 'सलमान की शादी कब और किससे होगी ये सोचने का काम उनका नहीं है. यह सलमान की निजी जिंदगी है और वो अपनी शादी का फैसला खुद लेंगे.'
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सलमान की शादी के बारे में जितना सब जानते हैं उतना मैं भी जानता हूं. अरबाज का ये बयान हमें शॉक जरूर करता है लेकिन सलमान की शादी इस साल होगी या नहीं वो तो आने वाले वक्त ही बताएगा.