scorecardresearch
 

सलमान ने दिया गिफ्ट, अरबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भले ही सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन उनके भाई अरबाज यह कमी पूरी कर देते हैं.

Advertisement
X
अरबाज खान और सलमान खान
अरबाज खान और सलमान खान

Advertisement

मंगलवार 12 जनवरी को अरबाज ने सोशल मीडिया के जरिए उनके लिए सलमान के प्यार की झलक शेयर की.

कई तरह के गिफ्ट्स से भरे 'बीइंग ह्यूमन' के इस बैग की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अरबाज ने लिखा , 'गिफ्ट्स से भरे बैग के लिए शुक्रिया सलमान. सुपर बैग और बेहतरीन कपड़े'!

Thank you @beingsalmankhan for a bag full of goodies from #beinghuman , super bag and cool clothes 😊👍🙏

A photo posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

सलमान की तरफ से दिए इस गिफ्ट ने अरबाज का दिन बना दिया. अरबाज की इस पोस्ट को फैन्स और फॉलोअर्स ने भी काफी लाइक्स दिए हैं. तीनों खान भाइयों - सलमान, सोहेल और अरबाज - हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं.

पिछले साल पिता सलीम खान के बर्थडे पर बाप बेटों की एक फोटो काफी वायरल हुई. सलमान ने यह सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे पिता आज 80 साल के पूरे हो गए हैं. हम उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और तमाम खुशियों की कामना करते हैं. मेरे पिता मेरे और पूरे परिवार के लिए सब कुछ हैं. हम उन्हें बेहद प्यार करते हैं और इज्जत देते हैं. वो हमेशा साहस और प्रेरणा का स्तम्भ बनकर हमारे साथ खड़े रहे हैं. अल्लाह उन्हें लम्बी उम्र से नवाजे. लव यू डैड'!

Advertisement

आजकल एक तरफ जहां अरबाज टीवी शो 'पॉवर कपल' में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान अपनी रेस्लिंग फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement