scorecardresearch
 

भाई की दबंग 3 को क्यों नहीं किया डायरेक्ट, अरबाज ने दिया ये जवाब

फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा हमें उम्मीद है कि हम इस फिल्म को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ कराने में कामयाब होंगे

Advertisement
X
सलमान खान और अरबाज खान फोटो इंस्टाग्राम
सलमान खान और अरबाज खान फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

साल 2010 में आई फिल्म दबंग ने सलमान खान के स्टारडम में काफी बढ़ोतरी की थी. सलमान खान एक चुलबुले पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके बाद आई उनकी फिल्म दबंग 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अब सलमान दबंग 3 की तैयारियों में जुटे हुए हैं और फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा इंदौर में पूरा किया है.

फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा हमें उम्मीद है कि हम इस फिल्म को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ कराने में कामयाब होंगे लेकिन हम किसी तरह की कमिटमेंट नहीं कर रहे हैं क्योंकि अगर शूटिंग या पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होती है तो इसके चलते चीज़ें थोड़ा आगे-पीछे हो सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए प्रभुदेवा को डायरेक्टर के तौर पर कास्ट किया गया है. इस सीरीज़ की पहली फिल्म दबंग को अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था. खास बात ये है कि प्रभुदेवा की फिल्म वॉन्टेड को सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है.

View this post on Instagram

HUD HUD Dabangg song done for #dabangg3.... @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Namaste, Salaam Alaikum, Hello and a big thank you to all my fans & the police of #madhyapradesh #maheshwar #dabangg3 @prabhudheva @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Day1.... #dabangg3 @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

अरबाज ने प्रभुदेवा की कास्टिंग पर बात करते हुए कहा सलमान के स्टारडम में दबंग के बाद से ही काफी बढ़ोतरी हुई है और उन्हें साफ आयडिया है कि वे किस तरह से अपने आपको प्रस्तुत करना चाहते हैं. एक डायरेक्टर के तौर पर, मैं एक निश्चित तरीके से काम करना चाहता हूं और हो सकता है कि वो दूसरे तरीके से चीज़ों को देख रहा हो और भाई होने के नाते ये हमारे लिए थोड़ी विकट स्थिति हो जाती है.  

Advertisement

उन्होंने आगे कहा तो हमने इन सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे शख़्स को डायरेक्टर बनाने का निर्णय लिया जिसे हम जानते हैं और जो अपने काम में बेहतरीन है. यही कारण है कि प्रभुदेवा को इस फिल्म का डायरेक्टर बनाने का निर्णय लिया गया है. अरबाज ने सलमान के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि हम फिल्म में ये दिखाएंगे कि कैसे सलमान का किरदार चुलबुल पांडे के किरदार में तब्दील होता है.'

Advertisement
Advertisement