साल 2010 में आई फिल्म दबंग ने सलमान खान के स्टारडम में काफी बढ़ोतरी की थी. सलमान खान एक चुलबुले पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके बाद आई उनकी फिल्म दबंग 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अब सलमान दबंग 3 की तैयारियों में जुटे हुए हैं और फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा इंदौर में पूरा किया है.
फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा हमें उम्मीद है कि हम इस फिल्म को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ कराने में कामयाब होंगे लेकिन हम किसी तरह की कमिटमेंट नहीं कर रहे हैं क्योंकि अगर शूटिंग या पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होती है तो इसके चलते चीज़ें थोड़ा आगे-पीछे हो सकती है.
गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए प्रभुदेवा को डायरेक्टर के तौर पर कास्ट किया गया है. इस सीरीज़ की पहली फिल्म दबंग को अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था. खास बात ये है कि प्रभुदेवा की फिल्म वॉन्टेड को सलमान के करियर का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Day1.... #dabangg3 @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25
अरबाज ने प्रभुदेवा की कास्टिंग पर बात करते हुए कहा सलमान के स्टारडम में दबंग के बाद से ही काफी बढ़ोतरी हुई है और उन्हें साफ आयडिया है कि वे किस तरह से अपने आपको प्रस्तुत करना चाहते हैं. एक डायरेक्टर के तौर पर, मैं एक निश्चित तरीके से काम करना चाहता हूं और हो सकता है कि वो दूसरे तरीके से चीज़ों को देख रहा हो और भाई होने के नाते ये हमारे लिए थोड़ी विकट स्थिति हो जाती है.
उन्होंने आगे कहा तो हमने इन सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे शख़्स को डायरेक्टर बनाने का निर्णय लिया जिसे हम जानते हैं और जो अपने काम में बेहतरीन है. यही कारण है कि प्रभुदेवा को इस फिल्म का डायरेक्टर बनाने का निर्णय लिया गया है. अरबाज ने सलमान के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि हम फिल्म में ये दिखाएंगे कि कैसे सलमान का किरदार चुलबुल पांडे के किरदार में तब्दील होता है.'