तीनों खान भाइयों में सबसे सलीकेदार अरबाज खान इन दिनों अपने लैपटॉप में डूबे रहते हैं. इसकी वजहः अपने नव होम प्रोडक्शन के चलते उनकी व्यस्तता. अंदरूनी खबर है कि अब वे निर्देशन में आने की बात सोच रहे हैं. पर इस बाबत पूछने पर वे शरमा जाते हैं जो उनकी खास अदा मानी जाती है. ऐसी अदा से तो उनकी बेगम मलैका भी नहीं शरमातीं.