scorecardresearch
 

अरबाज ने बताया कब रिलीज होगी सलमान की दबंग-3

सलमान खान की दबंग सीरीज के अगले पार्ट का इंतजार सबको है. अरबाज खान कहा है, "दबंग 3 पर बहुत सारा काम किया जा चुका है.

Advertisement
X
दबंग 2 में सलमान सोनाक्षी
दबंग 2 में सलमान सोनाक्षी

Advertisement

अपनी आगामी फिल्म 'जैक एंड दिल' की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता अरबाज खान ने बताया है कि दर्शक कब तक दबंग सीरीज का अगला पार्ट देख सकते हैं.

अरबाज का कहना है कि उनका लक्ष्य उनके प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'दबंग 3' को अगले साल के अंत में रिलीज करने का है.

'दबंग 3' के संबंध में अरबाज ने बुधवार को यहां कहा, "दबंग 3 पर बहुत सारा काम किया जा चुका है. हमने फिल्म की कहानी को लगभग पूरा कर लिया है. हमने फिल्म के लिए कास्ट और तकनीशियनों को भी लगभग अंतिम रूप दे दिया है. अब हम फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं, जहां हम गानों के चुनाव को अंतिम रूप देंगे. हम फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनिंग को शुरू करेंगे और उसके बाद हम लोकेशन की रेकी करेंगे. "

Advertisement

उन्होंने कहा, "हम फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी अंत या मार्च की शुरुआत में शुरू करेंगे.  हमारा लक्ष्य और आशा है कि हम अगले साल के अंत तक फिल्म को रिलीज करने में सक्षम होंगे. "

Advertisement
Advertisement