scorecardresearch
 

कोरोना: अर्चना ने शेयर किया एनिमेटेड वीडियो, कहा- 2 गज दूरी बनाए रखें

वीडियो में आगे दिखाया है कि इस बार प्यादे दूरी पर खड़े हैं और इस बार जब कोरोना तीर चलाता है तो सिर्फ एक ही प्यादा गिरता है. अर्चना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- वक्त है 2 गज दूरी बनाए रखने का.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह

द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह लॉकडाउन में पूरे वक्त घर पर ही रहीं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी लॉकडाउन लाइफ के मोमेंट्स भी शेयर करती रहती थीं जिन्हें फैन्स ने खूब एन्जॉय किया. अनलॉक 1 की घोषणा के बाद वह अपने घर से बाहर घूमने के लिए निकलीं लेकिन इस दौरान भी उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा था.

अर्चना ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फैन्स को मैसेज दिया है कि आज के वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है. अर्चना ने एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें कोरोना तीर-धनुष लेकर खड़ा हुआ है. वह तीर चलाता है और इंसानों को रिप्रिजेंट करते प्यादे जो काफी करीब खड़े हैं वो सारे एक के बाद एक ढेर होते चले जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

YE WAQT HAI 2 GAZ KI DOORI BANAAYE RAKHNE KA... We've entered a very crucial phase in our fight against Covid, especially in cities like Mumbai and Delhi... Let's halt the spike by staying at a safe distance from each other. #fightcoronavirus #selfisolating

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

वीडियो में आगे दिखाया है कि इस बार प्यादे दूरी पर खड़े हैं और इस बार जब कोरोना तीर चलाता है तो सिर्फ एक ही प्यादा गिरता है. अर्चना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "ये वक्त है 2 गज दूरी बनाए रखने का. कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में हम एक बहुत ही क्रूशियल फेज में पहुंच गए हैं. खास तौर से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में. चलिए एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर खतरे को कम करते हैं."

लॉकडाउन में अपनी हालत को ऐसे बयां कर रही हैं सारा, शेयर किया फनी मीम

बाल मजदूरी के खिलाफ माधुरी ने उठाई आवाज, कहा- उनकी मदद हमारी जिम्मेदारी

जल्द शुरू होगा TKSS

बता दें कि अनलॉक 1 में महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग करने की इजाजत दे दी है. अर्चना ने हाल ही में एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह द कपिल शर्मा शो को काफी मिस कर रही हैं. मालूम हो कि कुछ समस्याओं का हल करने के बाद द कपिल शर्मा शो जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement