scorecardresearch
 

अर्चना ने शेयर की गार्डन की गपशप, परमीत की 'सेटिंग' का खुला राज

अर्चना पूरण सिंह पहले अपने चेहरे पर कैमरा के फ्रेम को रखते हुए वीडियो शुरू करती हैं और उसके बाद वह पेड़ों को दिखाते हुए अपने पति परमीत सेठी पर कैमरा लाती हैं जो तभी आकर कुर्सी पर बैठे होते हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह

Advertisement

द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह पिछले काफी वक्त से अपनी लॉकडाउन लाइफ के लम्हे शेयर कर रही हैं. अर्चना अपने घर के गार्डन में होने वाली धमाचौकड़ी से लेकर अपनी मेड भाग्यश्री के साथ मजाकिया गपशप तक सब कुछ शेयर करती रहती हैं. अर्चना के फैन्स भी अब तो उनके घर के अलग-अलग सदस्यों और उनके गार्डन की तस्वीरों और वीडियो की कमेंट बॉक्स में डिमांड करते रहते हैं.

सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं अर्चना की मेड भाग्यश्री जो कि न सिर्फ काफी कॉमिक हैं बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. अर्चना पूरण सिंह के वीडियोज के फ्रेम में सबसे कम नजर आते हैं उनके पति परमीत सेठी. लेकिन हाल ही में वह एक वीडियो में न सिर्फ नजर आए बल्कि उन्होंने अर्चना पूरण सिंह के साथ हंसी मजाक भरी बातचीत भी की. अर्चना दरअसल वर्कआउट के बाद अपने गार्डन में बैठी हुई थीं जहां उनकी मां भी उनके साथ हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

.The weather ki garmi is nothing compared to the garam topic of 'Sethiji ki Super setting' @iamparmeetsethi #lockdown2020 #quarantinelife #madhislandlife

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

अर्चना पूरण सिंह पहले अपने चेहरे पर कैमरा के फ्रेम को रखते हुए वीडियो शुरू करती हैं और उसके बाद वह पेड़ों को दिखाते हुए अपने पति परमीत सेठी पर कैमरा लाती हैं जो तभी आकर कुर्सी पर बैठे होते हैं. कुर्सी पर बैठे हांफ रहे परमीत से अर्चना पूछती हैं कि क्या करके आए हैं आप? जवाब में परमीत कहते हैं, "पुशअप्स और लंजेज. सुपर सेटिंग." अर्चना ये सुनकर देसी अंदाज में पूछती हैं कि हमका नहीं समझ आवत है ये सुपर सेटिंग क्या होता है.

दबाव या कुछ और वजह? नेटफ्लिक्स ने इस शो के कुछ सीन्स भारत में किए सेंसर

जब बाली की पूंछ से परेशान हुए हनुमान, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा

उठकर चले गए परमीत

तभी माहौल को मजाकिया बनाते हुए अर्चना की मां कहती हैं कि किसके साथ सेटिंग की है इसने? जवाब में परमीत कहते हैं कि जो बहुत सुपर वाली चीज होती है उसके साथ सेटिंग की जाती है. अर्चना कहती हैं कि उसके साथ तो पहले ही सेटिंग हो चुकी है. इसके बाद परमीत कुर्सी से उठकर वापस वर्कआउट करने चले जाते हैं और अर्चना व उनकी मां का हंसी मजाक चलता रहता है. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, "गार्डन की गरमा गरम गपशप. मौसम की गर्मी सेठजी की सुपर सेटिंग टॉपिक के आगे कुछ भी नहीं है."

Advertisement

Advertisement
Advertisement