scorecardresearch
 

कॉमेडी शो से OUT हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना का वेलकम करते दिखे कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू के एक्जिट का अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है. सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह सेट पर नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अर्चना पूरण सिंह
अर्चना पूरण सिंह

Advertisement

द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू के एक्जिट का अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है. सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह सेट पर नजर आ रही हैं. कपिल शर्मा अर्चना का शो पर स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले पर बयान देते वक्त पाकिस्तान की तरफदारी करने के लिए सोनी टीवी ने उन्हें शो से निकाल दिया है.

पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि अर्चना महज कुछ दिन के लिए शो पर गेस्ट होंगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि नवजोत इस दौरान कहीं बिजी हैं. हालांकि अब चैनल ने खुद ही ट्वीट करके कयासों को विराम दे दिया है और यह बात साफ हो गई है कि नवजोत नहीं अब अर्चना इस शो की जज होंगी. यह दूसरी बार है कि अर्चना है नवजोत को किसी शो में रिप्सेल किया है.

Advertisement
इससे पहले वह इसी शो के लिए नवजोत को रिप्लेस कर चुकी हैं और कहा जाता है कि तब कपिल और नवजोत के रिश्तों में भी फर्क आया था. सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि कपिल अर्चना से पूछते हैं कि अर्चना मैम आप यहां कैसे? जवाब में अर्चना कहती हैं, "तू यहां, कृष्णा यहां, भारती यहां. अरे मुझे भूल गए कमीनों."

View this post on Instagram

Hansne ke liye taiyaar ho rahi hoon!! Kal raat ki shoot par... Behind the scenes sneak peek at Comedy Circus sets. Yes it does take an army to get ready for the show!! 🤣 #aboutlastnight #behindthescenes #ComedyCircus #laughter

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

अर्चना गेस्ट चेयर (जहां अब तक नवजोत सिंह बैठा करते थे) की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि मैं इस कुर्सी के बारे में थोड़ा बहुत जानती हूं. ऐसी एक कुर्सी मैंने पहले सालों तक पकड़े रखी थी. कपिल अर्चना का शो पर स्वागत करते हैं और वह जाकर उस कुर्सी पर बैठ जाती हैं. इस वीडियो को तेजी से लाइक और शेयर किया जा रहा है.

View this post on Instagram

Aaj ke episode ki parde ke peecche ki "kucch kucch" jhalkiyaan... Ms Braganza with the legendary Vipul D Shah... And Nikul Gaanda 🤣 And @sohailkhanofficial as Gajni @sonytvofficial @nikuld @vipuldshahofficial @optimystixmedia #kucchkucchhotahai #ComedyCircus

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

सलमान हैं शो के प्रोड्यूसर

बता दें कि द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का प्रोडक्शन इस बार सलमान खान कर रहे हैं. शो की शुरुआत शानदार रही थी और इस बार यह शो काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. पुलवामा हमले में सलमान खान ने भी शहीदों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

Advertisement
Advertisement