scorecardresearch
 

हॉरर शो में भूत बनती थीं अर्चना पूरन सिंह, अब करेंगी दि कपिल शर्मा शो

Archana puran singh replaces Navjot Siddhu in The Kapil Sharma Show अर्चना ने अपने किरदार के साथ कई प्रयोग भी किए और 90 के दशक में वे जी हॉरर शो में भूत के किरदार भी निभा चुकी हैं. 1993 में वे  जीटीवी के सीरियल 'वाह, क्या सीन है' में टीवी एंकर की भूमिका में नज़र आईं थी

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह फोटो ट्विटर
अर्चना पूरन सिंह फोटो ट्विटर

Advertisement

पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान के साथ अपने बयान में नरमी बरतने के चलते नवजोत सिंह सिद्धू को दि कपिल शर्मा शो से निकाल दिया गया है. नवजोत की जगह अब इस शो में अर्चना पूरन सिंह नज़र आएंगी.  इससे पहले 2017 में भी दि कपिल शर्मा के कुछ एपिसोड्स के लिए अर्चना आईं थी क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धधू की तबीयत खराब हो गई थी. सिद्धू को ये बात नागवार गुजरी थी और उन्होंने कपिल को फोन कर लताड़ा था और फिर कपिल ने सिद्धू को पूरी बात समझाने की कोशिश की थी. गौरतलब है कि कपिल और अर्चना की दोस्ती काफी पुरानी हैं. जब कपिल अपने आपको स्थापित नहीं कर पाए थे और 'कॉमेडी सर्कस' में बाकी कॉमेडियन की तरह कॉमेडी करते नजर आते थे तब से दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement

 अर्चना 80 के दशक में दिल्ली से मुंबई पहुंची थी. उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए मायानगरी का रुख किया था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्हें टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिल गया. अर्चना ने अपने किरदार के साथ कई प्रयोग भी किए और 90 के दशक में वे जी हॉरर शो में भूत के किरदार भी निभा चुकी हैं. 1993 में वे  जीटीवी के सीरियल 'वाह, क्या सीन है' में टीवी एंकर की भूमिका में नज़र आईं थी. इसके अलावा उनके सीरियल्स 'जाने भी दो पारो', 'श्रीमान श्रीमती' और 'अर्चना टॉकीज' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया.

View this post on Instagram

Hansne ke liye taiyaar ho rahi hoon!! Kal raat ki shoot par... Behind the scenes sneak peek at Comedy Circus sets. Yes it does take an army to get ready for the show!! 🤣 #aboutlastnight #behindthescenes #ComedyCircus #laughter

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

View this post on Instagram

Super fun meeting Preity Zinta after ages even if 'bandook ki nok pe' !!😄 Jab #bhaiyajisuperhit meets #comedycircussuperhit @realpz @nikuld @sonytvofficial

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

Advertisement

View this post on Instagram

Chopper ride toh ho gayee... ab boat ride aur jetskiing bhi ho jaaye 😍 We should do this more often, hai na? !! #boatingwithmybae #outdoorfuntime #sunshineonmyface☀️ #itsallfun #jetskiingwithmybae #livingthelifeilove #letsdothisagainsoon

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

View this post on Instagram

When Aaryamann ka pappa met Aaryamann ki Amma! 😉 Around 20 years ago when Bobby and wife were expecting their first baby, he loved the name I had chosen for my older son Aaryamann and asked me ki tune kaise naam chuna apne bete ka? So I gave him Menaka Gandhi's book of Baby Names to choose from. And guess which name he also chose from the 10 thousand names in that book ? 😁 Yes! So now Bobby's son is ALSO called Aaryaman !!! Aur woh din aur aaj ka din, @iambobbydeol always meets me and shouts: 'Aaryamann ki amma'!! And I reply "Aryaman ke Pappa"!!! So last night at Ramesh Taurani's birthday party (Happy Birthday Rameshji!🤗) I met 'Aryaman ke Papa' and we finally took a selfie. Which by the way HE took... And so expertly! Also By the way, Bobby is one of the genuinely SWEETEST hunks in our industry.😍 #adorable #bollywoodhunk #bollywoodtadka #aboutlastnight #partytimes #bollywooddiaries #adorablebuddies #celebratingwithfriends❤️ #bollywoodbash

Advertisement

A post shared by Archana Puran Singh (@archanapuransingh) on

अर्चना पूरन सिंह ने साल 1982 में आई फिल्म 'निकाह' में एक सेल्स गर्ल का रोल निभाया था लेकिन उन्हें पहचान मिली नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म 'जलवा' से. इसके बाद उन्होंने 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रोल किए. शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में मिस ब्रिगेंजा का रोल निभाकर अर्चना काफी लोकप्रिय हुईं. इसके बाद वे शाहरुख और अमिताभ की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' में प्रीतो के रोल से इंडस्ट्री में स्थापित हो चुकी थीं.  

अर्चना ने एक्टर परमीत सेठी के साथ शादी की है. परमीत के साथ अर्चना की दूसरी शादी है. वे अपनी पहली शादी से इतना निराश थी कि उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे अब कभी शादी नहीं करेंगी लेकिन परमीत से मिलने के बाद पुरुषों को लेकर उनके नजरिए में काफी बदलाव आया. अर्चना को डांस बिल्कुल पसंद नहीं थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डांस रियैल्टी शो नच बलिए के सीजन 1 में हिस्सा लिया.  2006 में उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर झलक दिखला जा का पहला सीजन भी होस्ट किया था.  2007 से 2014 तक वे सोनी टीवी के सीरियल 'कॉमेडी सर्कस' के कई सीज़न्स में बतौर जज नज़र आ चुकी हैं. वे आम आदमी पार्टी की समर्थक भी रही हैं.

Advertisement
Advertisement