बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों भले ही फिल्म 'की एंड का' के प्रमोशन में व्यस्त हों लेकिन उनका नाम हमेशा ही उनके अफेयर्स के चलते चर्चा में रहता है. खबरों की मानें तो इन दिनों अर्जुन सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को डेट कर रहे हैं.
हाल ही में ये दोनों एक साथ पुनीत मेल्होत्रा की पार्टी में पहुंचे लेकिन कैमरे के सामने आने से इन्होंने इनकार कर दिया. इस पार्टी में अर्जुन की एक्स गर्ल फ्रेंड सोनाक्षी भी नजर आईं. अर्जुन ने इस पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर की.
Chef Ka takes a selfie at @punitdmalhotra 's! @arjunk26 @Sophie_Choudry @karanjohar @theathiyashetty @aditiraohydari pic.twitter.com/o8kxTLB1f5
— T.A.N.U.J. G.A.R.G. (@tanuj_garg) March 12, 2016
बता दें कि अथिया ने फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि अर्जुन और अथिया ने अभी तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है फिर भी इन दिनों इनकी नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं.