फवाद खान अब पाकिस्तान ही नहीं भारतीय दर्शकों के भी चहेते बन गए हैं. हाल ही में फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में अहम किरदार में नजर आए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के घर जल्द ही खुशियां फिर से दस्तक देने वाली हैं.
दरअसल, फवाद दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी सदफ प्रेग्नेंट है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सदफ में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
जब से फवाद के पापा बनने की खबर वायरल हुई, तब से सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है.
Best of wishes @_fawadakhan_ @FawadSadaf! Wish u fab health! October is going to b a double bonanza month 😊😊 take care!
— ❤SoM❤ (@crazy4fawad) June 30, 2016
FAWAD KHAN TO BECOME FATHER FOR THE SECOND TIME MY GOD 😭❤️😍😘 I WANT IT TO BE A GIRL PLEASE ❤️
— sidra (@sidraasays) June 30, 2016
OH MY LITTLE HEART. FAWAD KHAN'S GOING TO BECOME A DAD AGAIN . HOPING FOR A BABY GIRL. HAPPY ME LOL.
— The Marwat (@CallMeJaman) June 30, 2016
बता दें कि फवाद खान की पत्नी का नाम सदफ है. सदफ और फवाद 1998 में में मिले थे, जब वह 17 साल के थे. दोनों ने सात साल के अफेयर के बाद 11 नवंबर 2005 को पाकिस्तान के लाहौर में शादी की. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम आयान है.