scorecardresearch
 

ब्रेक पर करीना कपूर, क्या प्रेग्नेंसी की वजह से ली है छुट्टी?

करीना कपूर ने शूटिंग से लिया ब्रेक, ब्रेक की वजह कहीं प्रेग्नेंसी तो नहीं?....

Advertisement
X

Advertisement

पटौदी खानदान शायद जल्द ही अपने घर नए मेहमान का स्वागत करने जा रहा है. गॉसि‍प के गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है कि करीना कपूर और सैफ अली खान जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करेंगे. खबरों की मानें तो करीना कपूर इस साल के अंत में मां बन सकती हैं.

करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर यह भी चर्चा हो रही है कि सैफ और करीना लंदन में छुट्ट‍ियां मनाने के लिए नहीं बल्कि करीना की प्रेग्नेंसी के चलते रिलैक्स करने लंदन पहुंचे हैं. Spotboye.com में तो करीना की प्रेग्नेंसी के बारे में यह भी जानकारी शेयर की गई है कि करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्र‍िमेस्टर में है. हालांकि कपल की ओर से इस गुड न्यूज के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

कुछ समय पहले सैफ अली खान से जब करीना के मां बनने और उनके पिता बनने के इच्छा के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि जब करीना चाहेगी तभी वह बेबी प्लान करेंगे. अब करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर इन चर्चाओं से तो इस ओर इशारा हो रहा है कि करीना ने शायद मां बनने का मन बना ही लिया है.

Advertisement
Advertisement