scorecardresearch
 

प्यार में उलझे पारस-शहनाज खुद के शो के लिए बने खतरा, स्वयंवर शो को ले डूबेंगे!

पारस-शहनाज के अपनी लव लाइफ में उलझे रहने से शो को जरूर नुकसान हो रहा है. कई बार शो के ऑफएयर होने की खबरें आ चुकी हैं. ऐसे में देखना होगा कि तमाम मुश्किलों का सामना कर रहा ये शो कितना आगे जाता है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा, शहनाज गिल
पारस छाबड़ा, शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे पारस छाबड़ा और शहनाज गिल ने शो के दौरान स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे साइन किया था. तब इस रियलिटी शो को लेकर वे काफी एक्साइटेड थे. आखिर उन्हें फेम, पैसा और काम जो मिल रहा था. लेकिन जैसे ही बिग बॉस खत्म हुआ और स्वयंवर शो शुरू हुआ, पारस-शहनाज के तेवर ही बदल गए.

बिग बॉस देखने वाला हर एक शख्स आसानी से पारस-शहनाज के बदले अंदाज को भांप सकता है. पारस-शहनाज को देख कंटेस्टेंट्स और दशर्कों को यही फीलिंग आती है कि वे स्वयंवर शो को लेकर इच्छुक नहीं हैं. ऐसा कई बार लगा है जैसे ये शो साइन कर उनसे बड़ी गलती हुई है. मानो स्वयंवर शो पारस-माहिरा के गले की फांस बन गया है. पर ऐसा क्यों है... चलिए जानते हैं.

Advertisement

नागिन 4: रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक, जानें कब करेंगी शो में एंट्री?

क्यों स्वयंवर शो में बोरिंग लग रहे पारस-शहनाज?

पारस की बात करें तो उनका प्लेबॉय और फ्लर्टी नेचर स्वयंवर शो में बिल्कुल भी नहीं दिख रहा. जिस शो में इस क्वॉलिटी की सबसे ज्यादा जरुरत है. बिग बॉस में माहिरा-शहनाज संग लव ट्राएंगल क्रिएट करने वाले पारस, मुझसे शादी करोगे में किसी भी लड़की संग बॉन्ड नहीं बना पा रहे. लड़कियां तक ये जान गई हैं कि पारस का शो में और उनमें कोई इंटररेस्ट नहीं है. यही केस शहनाज के साथ भी है. शहनाज भी पारस की तरह शो में बुझी-बुझी और नॉन एनर्जेटिक लगती हैं.

सिद्धार्थ के प्यार में बदल गईं शहनाज

शहनाज ने अपने बदले नेचर को लेकर कुबूला है कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया है. इसलिए वे शो में आए लड़कों के साथ खुलकर मेल जोल नहीं कर पा रही हैं. शहनाज ने माना है कि वे सिद्धार्थ से एकतरफा प्यार में पड़ गई हैं. जब उन्होंने शो साइन किया था, तब वे सिद्धार्थ को लेकर अपनी इन फीलिंग्स से अनजान थीं. वहीं पारस के बारे में शो में आईं लड़कियों का अंदाजा है कि वे माहिरा के प्यार में हैं, इसलिए खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

माहिरा संग क्या है पारस का रिश्ता?

लेकिन पारस का कहना है कि वे और माहिरा सिर्फ दोस्त हैं. हालांकि पारस ने ये जरूर कबूला है कि उन्हें शो में माहिरा की बहुत याद आती है. अब पारस चाहे माहिरा के लिए अपने प्यार का इजहार करने से बच रहे हो. लेकिन स्वयंवर शो में एक्टर के बदले मिजाज तो इसी तरफ इशारा करते हैं कि कुछ तो जरूर है जिसकी वजह से वे फीमेल कंटेस्टेंट्स संग बॉन्ड नहीं बना पा रहे. उनमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे.

गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग आसिम रियाज ने नहीं खेली होली, जानें कहां बिजी थे?

क्या स्वयंवर शो को ले डूबेंगे पारस-शहनाज?

लेकिन इतना जरूर है पारस- शहनाज के लव एंगल ने शो मुझसे शादी करोगे को खतरे में डाल दिया है. तीन महीने तक चलने वाला ये शो वैसे भी ट्रोलर्स के निशाने पर है. टीआरपी में भी शो ज्यादा खास नहीं कर रहा. ऐसे में पारस-शहनाज के शो में इंटररेस्ट ना दिखाने और अपनी लव लाइफ में उलझे रहने से शो को जरूर नुकसान हो रहा है. कई बार शो के ऑफएयर होने की खबरें आ चुकी हैं. शो को 1 महीना पूरा होने को है. ऐसे में देखना होगा कि तमाम मुश्किलों का सामना कर रहा ये शो कितना आगे जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement