scorecardresearch
 

शाहिद-मीरा के घर गूंजेगी किलकारी, फ्रेंड ने बताया प्रेग्नेंट हैं मीरा!

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पैरेंट्स बनने वाले हैं. मीरा की फ्रेंड मसाबा ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की जिसका कैप्शन पढ़कर साफ पता चला रहा है कि मीरा प्रेग्नेंट है.

Advertisement
X
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी पिछले काफी लंबे समय से ऑडियंस के बीच पॉपुलर है. साल 2015 में शादी के बाद से दोनों जिस तरह हमेशा एक दूसरे एक साथ देखे जाते हैं और एक दूसरे के लिए समय निकालते हैं उससे साफ पता चलता है कि किस शिद्दत से इन्होंने अपने प्यार को जवां रखा है. अब ये कपल पैरेंट्स बनने जा रहा है.

यह खबर मीरा की खास दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि मीरा प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने फोटो के साथ लिखा है, 'Two M's and a Bum'.

#Repost @mira.kapoor with @repostapp. ・・・ Two M's and a Bum #sayheytobey - little M 💗

A photo posted by Masaba (@masabagupta) on

इससे साफ पता चल रहा है कि मीरा के घर में किलकारी गूंजने वाली है . दो M से तो मीरा और मसाबा हैं और बंप से यहां साफ पता चल रहा है कि मीरा प्रेग्नेंट हैं.

Advertisement

हालांकि इस खबर को लेकर किसी ने औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन लैक्मे फैशन वीक में मीरा को देखकर ऐसा साफ तौर पर पता चल रहा था कि उनके घर जल्दी ही नन्हा मेहमान आएगा. इवेंट के दौरान मीरा को बेबी बंप के साथ देखा गया.

बेज कलर के अनारकली सूट में मीरा ने अपना बेबी बंप छुपाने की काफी कोशिश की, लेकिन फैन्स को इस खुशखबरी का अंदाजा हो ही गया है.

Advertisement
Advertisement