scorecardresearch
 

सुरेश रैना को है श्रुति हासन से प्‍यार!

इन दिनों एक और अभिनेत्री और क्रिकेट खिलाड़ी के प्रेम की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि विराट कोहली के बाद अब सुरेश रैना ने भी बॉलीवुड से अपनी लव लाइफ चुनी है. सुरेश को कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से प्‍यार हो गया है.

Advertisement
X
सुरेश रैना और श्रुति हासन
सुरेश रैना और श्रुति हासन

इन दिनों एक अभिनेत्री और क्रिकेट खिलाड़ी के प्रेम की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि विराट कोहली के बाद अब सुरेश रैना ने भी बॉलीवुड से अपनी लव लाइफ चुनी है. सुरेश को कमल हासन की बेटी श्रुति हासन से प्‍यार हो गया है.

Advertisement

सूत्रों की माने तो सुरेश रैना और श्रुति हासन इसे बहुत निजी मान रहे हैं. दोनों को जब वक्‍त मिलता है, एक दूसरे से मिलते हैं और इस रिश्‍ते को लेकर बहुत गंभीर है.

श्रुति को अक्‍सर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के मैच के दौरान चीयर करते देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक श्रुति और रैना की मुलाकात एक दोस्‍त के जरिए साल 2013 में हुई थी.

इससे पहले श्रुति का अफेयर फिल्म 'रंग दे बसंती' फेम सिद्धार्थ के साथ था और सुरेश पूर्व मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल की बेटी पूर्णा को डेट कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement