scorecardresearch
 

सुशांत और कृति ने लिया अपने रिश्ते से ब्रेक! ये है वजह

खबरों की मानें तो सुशांत और कृति ने अपने रिश्ते में ब्रेक लेने का मन बनाया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, कृति सैनन,
सुशांत सिंह राजपूत, कृति सैनन,

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के अफेयर की चर्चा काफी समय से चल रही है. सुशांत अभी जमशेदपुर में फिल्म 'किजी और मैनी' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं कृति लंदन में 'हाउसफुल 4' की शूटिंग में बिजी थीं. खबरों की मानें तो सुशांत और कृति ने अपने रिश्ते में ब्रेक लेने का मन बनाया है.

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत अभी सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि वो अपने काम की वजह से चर्चा में रहें ना कि अफेयर की वजह से.

दुष्यंत की कविता में गलती कर गए सुशांत, लोगों ने की खिंचाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राब्ता' के सेट पर सुशांत और कृति के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. कहा जाता है कि कृति की वजह से ही सुशांत और अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हो गया था.

Advertisement

अंकिता की जिंदगी में आया नया प्यार, दो साल पहले सुशांत से हुई थीं अलग

हालांकि सुशांत और कृति ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया. दोनों हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं.

Advertisement
Advertisement