सात नंबर का तनीषा मुखर्जी की लव लाइफ से कुछ अलग ही कनेक्शन नजर आ रहा है.
'बिग बॉस 7' में जब वह आईं तो अरमान कोहली से उनके इश्क के चर्चे हुए. और अब जब 'खतरों के खिलाड़ी 7' में दिख रही हैं तो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बन गई हैं.
वैसे शो की शूटिंग अब लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी दोनों का मिलना-जुलना बरकरार है. हाल ही में 'नील एंड निकी' स्टार को 'बालिका वधू' में एक अहम रोल निभाने वाले एक्टर के साथ कॉफी शॉप में काफी घुलमिल कर बातें करते देखा गया. बताया जा रहा है कि अपनी बातों में दोनों इतने मग्न थे कि उन्हें आसपास के लोगों का ध्यान भी नहीं था. वे साथ में बेहद खुश दिख रहे थे.
हाल ही में इस शो का प्रसारण शुरू हुआ है. तो अब इस शो में इन दोनों स्टार्स की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री को देखना और भी खास होगा.