बिग बॉस 13 कें कंटेस्टेंट अरहान खान की फैन ने देवोलीना भट्टाचार्जी को जान सेे मारने की धमकी दी. साथ ही अरहान की फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को भी धमकी दी. देवोलीना ने मुंबई पुलिस को टैग कर ट्वीट किया और इस पर एक्शन लेने के लिए कहा है.
देवोलीना ने ट्विटर के जरिए की शिकायत
देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल प्लीज इन मैसेज को देखें , जिनमें मुझे मारने की धमकी दी जा रही है. आपसे विनती है कि जल्द से जल्द इस पर एक्शन लें.
To @MumbaiPolice @MahaCyber1 please look into this message where i am getting killing threats from this lady.Urge you to take action against it asap. pic.twitter.com/EFYCIks5FJ
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 21, 2020
लॉकडाउन में रिलीज हुआ खेसारी का दर्द भरा गाना, 24 घंटे में हुआ वायरल
पत्नी को जुए में हारा पति, सस्पेंस से लबरेज है हिना खान की अगली फिल्म, देखें ट्रेलर
इसी के साथ देवोलीना ने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है. इसमें एक लेडी ने देवोलीना के लिए लिखा- आप बार-बार अरहान की इंसल्ट कर रही हैं. और जिसके लिए आफ ये सब कर रही हैं, एक बात याद रखना आपकी और उसकी लाश भी कहीं नहीं मिलेगी. मैं रश्मि और सिद्धार्थ की बात कर रही हूं, आज के बाद अपना मुंह बंद रखे. आइंदा आपने अरहान के खिलाफ एक भी बात कही तो वो आपका आखिरी दिन होगा.
अरहान को पसंद नहीं करती देवोलीना
बता दें कि देवोलीना को अरहान के फैन ने इसलिए टारगेट किया क्योंकि वो रश्मि देसाई के सपोर्ट में हैं. बिग बॉस के घर में अरहान खान को लेकर कई बड़े खुलासे सलमान खान ने किए थे. जिसके बाद रश्मि पूरी तरह टूट गई थीं और घर से बाहर आकर उन्होंने अरहान से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. वहीं देवोलीना भी शो में अरहान खान के खिलाफ नजर आई थीं. उन्होंने रश्मि को अरहान से दूर रहने के लिए कहा था.