scorecardresearch
 

अरिजीत सिंह का ट्रोलर्स को जवाब- सोशल मीडिया पर नहीं पढ़ता कमेंट

अरिजीत सिंह सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं. एक इंटरव्यू में अरिजीत ने ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया है.

Advertisement
X
अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह

Advertisement

यूथ के फेवरेट सिंगर और रोमांटिक गानों के बादशाह अरिजीत सिंह का विवादों से पुराना नाता है. वैसे तो सिंगर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन आलोचना करने वाले भी कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर वे ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं. एक इंटरव्यू में अरिजीत सिंह ने ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल उन चीजों को देखने के लिए करता हूं जो कि मेरे करीब होती हैं. मैं कमेंट्स को नहीं पढ़ता. मेरी टीम मेरे लिए कमेंट्स को फिल्टर करती है. मैं सोशल मीडिया पर आलोचकों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. मैं वही कहता हूं जो कहना चाहता हूं. मेरी टीम मुझे जो जरूरी होता है बताती है.

लाइव शो में अरिजीत सिंह ने दी गाली, सोशल मीडिया पर हुए TROLL

Advertisement

कुछ दिनों पहले अरिजीत का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे लाइव शो के दौरान गुस्से में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे. रॉकस्टार फिल्म का सॉन्ग 'नादान परिंदे' गाते अरिजीत माइक सही से ना लगे होने की वजह से गाते हुए गुस्से में दिखे. गुस्से में की गई अभद्र भाषा के लिए वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे.

इससे पहले भी फिल्म सुल्तान के एक गाने के चलते सलमान से अनबन को लेकर वो विवादों में रहे थे. सलमान और अरिजीत को लेकर इस विवाद ने बाद में बड़ा रूप ले लिया था. गलती का आभास होने पर अरिजीत को सलमान से माफी भी मांगनी पड़ी थी.

जिनका सलमान खान से हुआ था पंगा, उस सिंगर के गानों के दीवाने हैं विराट कोहली

हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के गाने 'बिंते दिल' में अरिजीत सिंह की गायिकी ने सभी को दीवाना बना रखा है. पद्मावत से जुड़े विवाद के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, हर फिल्म को दिखाए जाने का मौका मिलना चाहिए. बहुत सारे लोगों की मेहनत के कारण एक फिल्म बन पाती है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे पद्मावत का गाना गाने का मौका मिला.

Advertisement

Advertisement
Advertisement