scorecardresearch
 

अरिजीत और सलमान में कोल्ड वॉर खत्म, 'ट्यूबलाइट' के लिए अरिजीत गाएंगे गाना

अरिजीत सिंह और सलमान के बीच कोल्ड वॉर खत्म. अरिजीत ने कहा, सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए गाएंगे गाना.

Advertisement
X
अरिजीत सिंह और सलमान खान
अरिजीत सिंह और सलमान खान

Advertisement

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच अनबन के किस्से से हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब इन दोनों दिग्गजों के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. गुड न्यूज यह है कि सलमान और अरिजीत के बीच चल रही कोल्ड वॉर खत्म हो गई है.

खबरों की मानें तो हाल ही में अरिजीत ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ये बिलकुल झूठ है. किसने कहा कि मैं सलमान खान के लिए कभी नहीं गाउंगा? मैं इतना घमंडी नहीं हो सकता और ना ही ऐसा बेतुका बयान दे सकता हूं. मैं आज भी सलमान खान का फैन हूं.' अरिजीत ने यह भी कहा कि वह जल्द सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए गाएंगे.

आपको बता दें कि सलमान और अरिजीत में अनबन की खबरें तब चर्चा में आईं थी जब अरिजीत ने फेसबुक पर सलमान खान से अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी. यही नहीं अरिजीत ने सलमान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सुल्तान' के लिए 'जग घूमया' गाना भी गाया था लेकि‍न खबरों की मानें तो सलमान खान ने फिल्म में अरिजीत वाले वर्जन को हटा दिया था.

Advertisement

लेकिन अब जब अरिजीत ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द सलमान के लिए गाने जा रहे हैं तो इससे एक सवाल तो उठता ही है कि क्या वाकई सलमान ने अरिजीत को माफ कर दिया है?

Advertisement
Advertisement