scorecardresearch
 

अरिजीत का 5 जुलाई को मुंबई में शो

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह पांच जुलाई को सिम्फोनी ऑर्केस्ट्रॉ के साथ 'नाइनएक्सएम डोम म्यूजिकली योर्स अरिजीत' प्रोग्राम में परफॉर्म करेंगे.

Advertisement
X
अरिजित सिंह
अरिजित सिंह

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह 5 जुलाई को सिम्फोनी ऑर्केस्ट्रॉ के साथ 'नाइनएक्सएम डोम म्यूजिकली योर्स अरिजीत' प्रोग्राम में परफॉर्म करेंगे. एक बयान के अनुसार, प्रोग्राम के आयोजक 9एक्सएम चैनल और मिराह एंटरटेनमेंट एंड डोम और एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम हैं. प्रोग्राम एनएससीआई स्टेडियम में ही होगा.

Advertisement

'तुम ही हो', 'मुस्कुराने की वजह' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसे कई गानों के जरिए सुनने वालों का दिल जीतने वाले अरिजीत प्रोग्राम को लेकर खुद भी बेहद उत्साहित हैं.

अरिजीत ने एक बयान में कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं अपने फैंस के लिए ऐसा प्रोग्राम लेकर आ रहा हूं. लाइव परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस की जरूरत थी और सिम्फोनी ऑर्केस्ट्रा के साथ प्रोग्राम करना एक बड़ा काम है. यह सिम्फोनी ऑर्केस्ट्रा का भारत में पहला प्रोग्राम है. मुझे आशा है कि यह मेरे प्रशंसकों को पसंद आएगा.'

नाइनएक्सएम के मार्केटिंग प्रमुख कपिल शर्मा ने कहा कि इस प्रोग्राम का उद्देश संगीत प्रेमियों को यादगार अनुभव देना है. उन्होंने कहा, 'इस मंच के माध्यम से हम संगीत प्रेमियों को उनके पसंदीदा आर्टिस्ट से और आर्टिस्ट को उसके फैंस से रू-ब-रू होने का मौका देना चाहते हैं.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement