भले ही सनी लियोन की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हो लेकिन लगता है जाने-माने सिंगर अरिजित सिंह को वो कुछ खास पसंद नहीं हैं. फिल्म 'जैकपॉट' का गाना 'कभी जो बादल बरसे...' अरिजित सिंह ने गाया है, ये गाना सनी लियोन पर फिल्माया गया है लेकिन अरिजित कहते हैं कि काश इस गाने में सनी लियोन न होतीं.
दिल्ली में हुए मिरांडा हाउस फेस्ट में अरिजित ने परफॉर्म किया था. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पसंदीदा गानों में से एक 'कभी जो बादल बरसे...' जिन सितारों पर फिल्माया गया है वो उससे बहुत खुश नहीं हैं.
अर्जित सिंह ने कहा था, 'काश, इस गाने के वीडियो में सनी लियोन नहीं होतीं. ये मेरा पर्सनल व्यू है, मुझे बाकी लोगों का पता नहीं.' अब इसका मतलब तो यही निकलता है कि अरिजित पॉर्न स्टार से एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन के फैन्स में शुमार नहीं हैं!
देखें 'कभी जो बादल बरसे...' का वीडियो...