scorecardresearch
 

जिसका था अरिजीत को डर वही हुआ, ये सिंगर 'सुल्तान' में अब गाएंगे गाना

सलमान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए जो गाया पहले अरिजीत ने गाया था वो अब राहत फतेह अली खान सलमान के लिए गाएंगे.

Advertisement
X
अरिजीत सिंह और सलमान खान
अरिजीत सिंह और सलमान खान

Advertisement

सल्लू भाई से पंगा लेना ऐसा है जैसे शेर के मुंह में हाथ डालना. अरिजीत सिं‍ह को जिसका डर था वही हुआ. सलमान और अरिजीत के बीच अभी भी खींचतान जारी है. खबरों की मानें तो सलमान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए जो गाया पहले अरिजीत ने गाया था वो अब राहत फतेह अली खान सलमान के लिए गाएंगे.

हाल ही में राहत ने अरिजीत का गाया 'जग घुमया' गाना पिछले हफ्ते फिर से रिकॉर्ड किया. अरिजीत ने महीनों पहले यह गाना गाया था मगर सलमान के कहने पर निर्माताओं ने उसे फिल्म में नहीं रखा. सलमान एक अवॉर्ड फंक्शन में अरिजीत द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज थे.

उसके बाद अरिजीत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लेटर लिखकर सलमान खान से माफी मांगते हुए कहा था कि वो उनका गाना फिल्म से ना हटवाएं. उन्होंने कहा था कि वो और उनका परिवार सलमान के फैन हैं और हमेशा रहेंगे. बाद में अरिजीत ने कहा था कि मुझे उम्मीद है एक दिन सलमान मुझे माफ कर देंगे.

Advertisement

मामला ये था कि सलमान खान ने गिल्ड अवॉर्ड को होस्ट किया था और अरिजीत जब अवॉर्ड लेने आए तो दोनों के बीच में मजाकिया बहस हुई थी.

Advertisement
Advertisement