सल्लू भाई से पंगा लेना ऐसा है जैसे शेर के मुंह में हाथ डालना. अरिजीत सिंह को जिसका डर था वही हुआ. सलमान और अरिजीत के बीच अभी भी खींचतान जारी है. खबरों की मानें तो सलमान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए जो गाया पहले अरिजीत ने गाया था वो अब राहत फतेह अली खान सलमान के लिए गाएंगे.
हाल ही में राहत ने अरिजीत का गाया 'जग घुमया' गाना पिछले हफ्ते फिर से रिकॉर्ड किया. अरिजीत ने महीनों पहले यह गाना गाया था मगर सलमान के कहने पर निर्माताओं ने उसे फिल्म में नहीं रखा. सलमान एक अवॉर्ड फंक्शन में अरिजीत द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज थे.
उसके बाद अरिजीत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लेटर लिखकर सलमान खान से माफी मांगते हुए कहा था कि वो उनका गाना फिल्म से ना हटवाएं. उन्होंने कहा था कि वो और उनका परिवार सलमान के फैन हैं और हमेशा रहेंगे. बाद में अरिजीत ने कहा था कि मुझे उम्मीद है एक दिन सलमान मुझे माफ कर देंगे.
मामला ये था कि सलमान खान ने गिल्ड अवॉर्ड को होस्ट किया था और अरिजीत जब अवॉर्ड लेने आए तो दोनों के बीच में मजाकिया बहस हुई थी.