अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और होस्ट हैं. अर्जुन ना सिर्फ एक बढ़िया एक्टर हैं बल्कि उनके लुक्स के चर्चे भी फैंस के बीच होते रहते हैं. साथ ही अर्जुन बिजलानी को एक बढ़िया फैमिली मैन के रूप में भी जाना जाता है. अर्जुन कई बार अपनी पत्नी और बेटे के साथ समय बिताते नजर आते हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आप उन्हें अपने माता-पिता और सास-ससुर के साथ समय बिताते भी देख सकते हैं.
हालांकि इस बार अर्जुन बिजलानी ने अपने फैंस के साथ एक दुखद खबर शेयर की. अर्जुन बिजलानी ने अपनी सास तनुजा स्वामी के निधन की खबर अपने फैंस को दी है. पत्नी नेहा और सास तनुजा का फोटो और वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी. अर्जुन ने लिखा, 'मैं आपको हमेशा ऐसे ही याद रखूंगा, दिल से हंसते हुए. मैं आपसे प्यार करता हूं. काश मैं आपको बता पाता कि मैं आपको कितना मिस करूंगा. आपने एक योद्धा की तरह अंत तक लड़ाई लड़ी और हमेशा मुस्कुराती रहीं. आप चिंता मत कीजिए मैंने आपसे जो वादा किया है उसे निभाउंगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सासू मां.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Happy birthday mumma @swamitanuja . Pl pl jaldi theek ho jao. Love u .
अर्जुन बिजलानी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें सीरियल नागिन में ऋतिक का किरदार निभाने के लिए याद किया जाता है. इस शो में उनकी हीरोइन मौनी रॉय थीं. अर्जुन ने नागिन 4 में स्पेशल अपीयरेंस की थी. इस नए सीजन में निया शर्मा, विजेंद्र कुमेरिया और जैस्मिन भसीन हैं.