scorecardresearch
 

अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया सुशांत को भेजा आखिरी मैसेज, लिखा इमोशनल पोस्ट

अर्जुन बिजलानी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि सुशांत को भेजा गया मेरा आखिरी मैसेज. कुछ तो फील हुआ था यार. खैर, तूने अब पढ़ लिया होगा यार. हमारी बालकनी याद रहेगी. खुश रह अब. हमेशा बोलता था हिस्ट्री लिखूंगा.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पूरी इंडस्ट्री उनके निधन से सदमे में है. अब एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सुशांत के लिए एक पोस्ट लिखी है. साथ ही सुशांत को अपनी तरफ से भेजा गया आखिरी मैसेज भी शेयर किया.

अर्जुन ने व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'उम्मीद है तुम्हारे साथ सबकुछ ठीक है.' अर्जुन ने ये मैसेज सुशांत को आखिरी बार 29 मई को भेजा था.

अर्जुन ने सुशांत के लिए लिखी पोस्ट

अर्जुन बिजलानी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'सुशांत को भेजा गया मेरा आखिरी मैसेज. कुछ तो फील हुआ था यार. खैर, तूने अब पढ़ लिया होगा यार. हमारी बालकनी याद रहेगी. खुश रह अब. हमेशा बोलता था हिस्ट्री लिखूंगा. मुझे पता है तू अब जहां है खुश है. बहुत बदलाव है जो तेरी वजह से होगा. चल ख्याल रखना भाई, जैसा मैं हमेशा कहता हूं. तेरे लिए कोई RIP नहीं.'

Advertisement

View this post on Instagram

My last msg to him. Kuch toh feel hua tha yaar. Anyways tune ab padh liya hoga yaar. Humari balcony yaad rahegi .. khush reh ab . Hamesha bolta tha history likhoonga. Mujhe pata hai tu ab jahan hai khush hai ... there is a lot of change that will happen because of you. Chal tc bhai . Like I always said. No rip for u.

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

इन 3 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते थे सुशांत, अधूरी रह गई इच्छा

लगता है लॉकडाउन खत्म होगा फिर ऋषि-इरफान-सुशांत लौट आएंगे: मनोज वाजपेयी

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत और अर्जुन बिजलानी के बीच अच्छी दोस्ती थी. सुशांत की मौत ने सभी को अंदर तक हिला दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. पुलिस ने जब सुशांत की बहन से बातचीत की तो उन्होंने भाई की हालत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सुशांत डिप्रेशन में थे लेक‍िन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने इसकी दवा लेनी बंद कर दी थी. पिछले हफ्ते से सुशांत को ठीक महसूस नहीं हो रहा था.

Advertisement
Advertisement