एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पूरी इंडस्ट्री उनके निधन से सदमे में है. अब एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सुशांत के लिए एक पोस्ट लिखी है. साथ ही सुशांत को अपनी तरफ से भेजा गया आखिरी मैसेज भी शेयर किया.
अर्जुन ने व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'उम्मीद है तुम्हारे साथ सबकुछ ठीक है.' अर्जुन ने ये मैसेज सुशांत को आखिरी बार 29 मई को भेजा था.
अर्जुन ने सुशांत के लिए लिखी पोस्ट
अर्जुन बिजलानी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'सुशांत को भेजा गया मेरा आखिरी मैसेज. कुछ तो फील हुआ था यार. खैर, तूने अब पढ़ लिया होगा यार. हमारी बालकनी याद रहेगी. खुश रह अब. हमेशा बोलता था हिस्ट्री लिखूंगा. मुझे पता है तू अब जहां है खुश है. बहुत बदलाव है जो तेरी वजह से होगा. चल ख्याल रखना भाई, जैसा मैं हमेशा कहता हूं. तेरे लिए कोई RIP नहीं.'
View this post on Instagram
इन 3 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते थे सुशांत, अधूरी रह गई इच्छा
लगता है लॉकडाउन खत्म होगा फिर ऋषि-इरफान-सुशांत लौट आएंगे: मनोज वाजपेयी
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत और अर्जुन बिजलानी के बीच अच्छी दोस्ती थी. सुशांत की मौत ने सभी को अंदर तक हिला दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. पुलिस ने जब सुशांत की बहन से बातचीत की तो उन्होंने भाई की हालत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सुशांत डिप्रेशन में थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने इसकी दवा लेनी बंद कर दी थी. पिछले हफ्ते से सुशांत को ठीक महसूस नहीं हो रहा था.