इन दिनों अर्जुन कपूर को हर जगह लाल रंग की हाई हील्स में देखा जा रहा है. कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि वह इस अनोखे ढंग से फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं जबकि सचाई यह है कि अर्जुन को हाई हील्स पहनना अच्छा लगने लगा है और उन्होंने इसे स्टाइल स्टेटमेंट बना लिया है.
'कलर्स' पर जल्द ही आने वाले होली स्पेशल शो 'रंग दे कलर्स' में अर्जुन कपूर को इन हाई हील्स में देखा जा सकेगा. इतना ही नहीं अर्जुन 'हाई हील्स ते नचे' गाने पर डांस भी करते नजर आएंगे.
उनके साथ 'की एंड का' की को-स्टार करीना कपूर भी दिखाई देंगी. यही नहीं शूटिंग के दौरान उन्होंने किसी भी मौके पर अपनी इन हाई हील्स को नहीं उतारा. इन दोनों स्टार्स ने 'थपकी' की स्टार कास्ट के साथ शूटिंग, डांस और मस्ती इन्हीं हाई हील्स में ही की.