scorecardresearch
 

100 करोड़ के करीब पहुंची अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म टू स्टेट्स

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘टू स्टेट्स’ इस हफ्ते 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की इस फिल्म ने तीसरे वीकएंड के अंत तक 94.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘टू स्टेट्स’ इस हफ्ते 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की इस फिल्म ने तीसरे वीकएंड के अंत तक 94.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. टू स्टेट्स के बाद रिवॉल्वर रानी, द अमेजिंग स्पाइडर मैन2 जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं, मगर इस फिल्म की बढ़त को नहीं थाम पाईं.

Advertisement

 

फिल्म टू स्टेट्स चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर आधारित है. फिल्म का स्क्रीनप्ले भी भगत ने ही लिखा है. इससे पहले चेतन के उपन्यास ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर बनी फिल्म ‘काय पो छे’ भी जबरदस्त कामयाबी हासिल कर चुकी है. चेतन के पहले उपन्यास फाइव प्वाइंट समवन से प्रेरित राजुकमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ बॉलीवुड की सर्वकालिक महान फिल्मों में से एक मानी जाती है.
देखें फिल्म टू स्टेट्स का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement