आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘टू स्टेट्स’ इस हफ्ते 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की इस फिल्म ने तीसरे वीकएंड के अंत तक 94.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. टू स्टेट्स के बाद रिवॉल्वर रानी, द अमेजिंग स्पाइडर मैन2 जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं, मगर इस फिल्म की बढ़त को नहीं थाम पाईं.
फिल्म टू स्टेट्स चेतन भगत के उपन्यास टू स्टेट्स पर आधारित है. फिल्म का स्क्रीनप्ले भी भगत ने ही लिखा है. इससे पहले चेतन के उपन्यास ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर बनी फिल्म ‘काय पो छे’ भी जबरदस्त कामयाबी हासिल कर चुकी है. चेतन के पहले उपन्यास फाइव प्वाइंट समवन से प्रेरित राजुकमार हिरानी की फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ बॉलीवुड की सर्वकालिक महान फिल्मों में से एक मानी जाती है.#2States [Week 3] Fri 1.67 cr, Sat 2.70 cr, Sun 3.13 cr. Grand total: ₹ 94.83 cr nett. India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2014