scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म टू स्टेट्स का गाना चांदनिया रिलीज

चेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड अभिषेक वर्मन की फिल्म टू स्टेट्स का नया गाना बुधवार को रिलीज हुआ. अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट पर शूट हुए इस गाने के बोल हैं, ‘तुझ बिन सूरज में आग नहीं, तुझ बिन कोयल में राग नहीं रहे. चांदनियां क्यों बरसे...’

Advertisement
X
टू स्टेट्स फिल्म के गाने चांदनिया में आलिया भट्ट
टू स्टेट्स फिल्म के गाने चांदनिया में आलिया भट्ट

चेतन भगत के नॉवेल पर बेस्ड अभिषेक वर्मन की फिल्म टू स्टेट्स का नया गाना बुधवार को रिलीज हुआ. अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट पर शूट हुए इस गाने के बोल हैं, ‘तुझ बिन सूरज में आग नहीं, तुझ बिन कोयल में राग नहीं रहे. चांदनियां क्यों बरसे...’

Advertisement

इस गाने को के मोहन और याशिता शर्मा ने गाया है. गाने की सिचुएशन कुछ ऐसी है कि आईआईएम अहमदाबाद के सहपाठी और अब एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार कृष और अनन्या एक दूसरे से जुदा हैं और परेशान हैं. ऐसे में कैसी बीत रही है उनकी जिंदगी, यही दिखाया गया है इस गाने में. फिल्म टू स्टेट्स 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

देखें टू स्टेट्स का गाना चांदनिया

Advertisement
Advertisement