scorecardresearch
 

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के बीच क्या पक रहा है!

दिग्गज एक्टर हों या बॉलीवुड के नए-नवेले चेहरे, सभी चाहते हैं कि साथी एक्टर-एक्ट्रेस के साथ उनका नाम अगर जोड़ा जाए, तो बतौर दोस्त ही जोड़ा जाए. इस लिस्ट में नया नाम है महेश भट्ट की दुलारी बेटी आलिया भट्ट और बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर का.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर-आलिया भट्ट
अर्जुन कपूर-आलिया भट्ट

दिग्गज एक्टर हों या बॉलीवुड के नए-नवेले चेहरे, सभी चाहते हैं कि साथी एक्टर-एक्ट्रेस के साथ उनका नाम अगर जोड़ा जाए, तो बतौर दोस्त ही जोड़ा जाए. इस लिस्ट में नया नाम है महेश भट्ट की दुलारी बेटी आलिया भट्ट और बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर का.

Advertisement

दोनों एक्टर फिल्म '2 स्टेट्स' में एक साथ नजर आएंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती काफी बढ़ गई है और वह एक दूसरे के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में दोनों साथ-साथ ही एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे. वहां मौजूद एक दर्शक के मुताबिक इस दौरान उनकी निगाहें एक दूसरे से हट ही नहीं रही थीं.

हालांकि अर्जुन ऑन रिकॉर्ड यह कह चुके हैं कि वह सिंगल ही खुश हैं और फिलहाल सिर्फ करियर पर फोकस करना चाहते हैं, लेकिन फिर भी दोनों की लवस्टोरी की खबर हवा में तैर रही है.

इससे पहले आलिया का नाम अपने पिछले को-स्टार वरुण धवन से जुड़ा था. लेकिन दोनों दोस्त ही हैं और उनके बीच इससे ज्यादा रिश्ता नहीं है.

Advertisement
Advertisement