मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का नाम बीते कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें हैं. हालांकि अभी तक दोनों की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है. पिछले कुछ समय से दोनों की केमिस्ट्री जिस तरह नजर आ रही है, वो रिलेशन की खबरों पर मुहर लगाती दिखीं. हाल ही में डायरेक्टर करण जौहर ने भी मलाइका की शादी की खबरों को सही करार दिया. इसी बीच खबरें हैं कि अर्जुन मलाइका अपने लिए नई प्रॉपर्टी ढूंढ रहे हैं. इसी आधार पर जल्द दोनों के शादी कर लेने की चर्चाएं शुरू हैं.
डेक्कन क्रोनिकल ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है, " अर्जुन-मलाइका अपने लिए एक नई प्रोपर्टी तलाश कर रहे हैं. वो बिल्डर्स से भी मिल रहे हैं. खबरें हैं कि दोनों 2019 में शादी कर लेंगे. इसलिए दोनों ने नए घर की तलाश शुरू कर दी है. अर्जुन- मलाइका शादी के बाद उसी घर में साथ रहेंगे." वैसे कुछ हफ्ते पहले इस तरह की खबरें भी आई थी कि दोनों ने एक फ्लैट खरीद लिया है. ये फ़्लैट लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के पास बताया गया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मलाइका-अर्जुन के अफेयर की बात करण जौहर ने किया कंफर्म
वैसे हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में क्रिकेटर राहुल पंड्या और केएल राहुल ने शिरकत की थी. इस दौरान राहुल ने बताया कि उन्हें मलाइका अरोड़ा पर क्रश था, लेकिन अब नहीं है. ऐसा सुनते ही करण तुरंत कहते हैं कि अर्जुन कपूर, मलाइका को डेट कर रहे हैं, इसलिए?
मलाइका-अर्जुन के अफेयर की बात करण जौहर ने की कंफर्म?
इसके अलावा करण के शो में ही अर्जुन कपूर ने भी अपने रिलेशनसिप स्टेट्स पर खुलकर बात की थी. उन्होंने जब अर्जुन से पूछा गया क्या वे सिंगल हैं? जवाब में अर्जुन ने कहा, 'नहीं मैं अब सिंगल नहीं हूं.'इन्हीं चर्चाओं के आधार पर मलाइका अर्जुन के रिश्ते को सही माना जा रहा है.