बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है. अब तक इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों के दौरान दोनों की केमिस्ट्री जिस तरह नजर आई वह चर्चाओं को कन्फर्म करती दिखीं.
हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर यहां अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को प्रमोट करने आए थे. मलाइका इस शो की जज हैं. लेकिन जब दोनों मंच की ओर बढ़ रहे थे तो एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे. वैसे चर्चा यह भी है कि मलाइका के साथ अर्जुन के रिश्ते को सलमान खान नापसंद करते हैं.
अर्जुन मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं. नीचे फोटो देख सकते हैं...
(फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
अरबाज से तलाक के बाद बढ़ गईं नजदीकियां
अरबाज खान को तलाक देने के बाद अर्जुन कपूर के साथ मलाइका के रिश्ते काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. पहले दोनों सार्वजनिक मौके पर एक साथ उस तरह नजर नहीं आते थे जैसा आजकल दिख रहे हैं. तलाक के बाद मलाइका कई मौकों पर अर्जुन कपूर के साथ बहुत क्लोज नजर आई हैं.
(फोटो क्रेडिट- कलर्स)
मलाइका की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अरबाज खान संग उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है. कई साल पति पत्नी के रूप में रहने के बाद ये कपल सहमति से अलग हो गया था. बता दें कि मलाइका और अरबाज की मुलाकात 1993 में हुई थी जब उन्हें एक कॉफी ब्रांड Mr. Coffee के बोल्ड शूट के लिए बुलाया गया था. पहली नजर में वे एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. इसके बाद उनका अफेयर पांच साल तक चला और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
मलाइका और अरबाज खान ने पांच साल एक दूसरे को डेट किया. 12 दिसंबर, 1998 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने एक चर्च में शादी कर ली. बाद में निकाह भी हुआ. ये शादी 18 साल चली. 28 मार्च 2016 को दोनों ने अलग होने की घोषणा की और एक साल बाद एक-दूसरे को तलाक दे दिया. हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों का दोस्ती बरकरार है.
सलमान को पसंद नहीं मलाइका अर्जुन का रिश्ता
कहा जा रहा है कि मलाइका और अरबाज के बीच अलगाव की वजह अर्जुन कपूर ही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से सलमान भी अर्जुन कपूर को पसंद नहीं करते. दोनों के बीच बात भी नहीं होती. कहते तो यह भी हैं को अर्जुन के पिता बोनी कपूर भी इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. उन्होंने अर्जुन को मलाइका से दूर रहने की सलाह भी दी थी. लेकिन अर्जुन नहीं मानें. हालांकि बोनी के साथ अब भी सलमान के बहुत अच्छे रिश्ते हैं.