अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा क्या वाकई 19 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं? सगाई की खबरों पर क्या बोलीं आलिया भट्ट? पढ़िए बॉलीवुड जगत की दिन भर की सभी बड़ी और दिलचस्प खबरें.
जब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस तक पहुंचाई उनकी फैन की ब्रा...
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अटलांटा में आयोजित एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पहुंची थीं. निक जोनस एक रॉकस्टार हैं और उनकी बेहिसाब फैन फॉलोइंग भी है. कॉन्सर्ट के दौरान एक दिलचस्प मोमेंट तब आया जब निक जोनस की एक फैन ने अपनी ब्रा उतारकर निक पर फेंक दी. बात यहीं तक खत्म नहीं हुई, दरअसल यह इनरवियर निक तक पहुंच ही नहीं पाई. फिर क्या था प्रियंका चोपड़ा ने खुद इसे उठा लिया और निक जोनस तक पहुंचा भी दिया.
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग रोका सेरेमनी की खबरों को नकारा, शादी पर कही ये बात
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें राजी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी जीता. इस महीने उनकी एक बहुप्रतीक्षित फिल्म "कलंक" जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आलिया कलंक में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. आलिया फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप और जल्द शादी करने को लेकर चर्चा में हैं. खबरे आ रही थीं कि वे रणबीर संग शादी करने जा रही हैं.
दबंग 3 की पहली फोटो, 'चुलबुल पांडे' सलमान का दिखा सिग्नेचर पोज
अली अब्बास जफर की ''भारत'' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान खान नए प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए हैं. सलमान की मोस्ट अवेटेड मूवी दबंग 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में शुरू हो गई है. फिल्म दबंग 3 के सेट से सलमान खान की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इसमें सलमान खान, चुलबुल पांडे के सिग्नेचर पोज में नजर आ रहे हैं.
19 अप्रैल को शादी नहीं करेंगे अर्जुन-मलाइका? मिला सबसे बड़ा 'क्लू'
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बारे में खबर है कि वे 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबरें ये भी आईं कि शादी से पहले बैचलर पार्टियां हो रही हैं और दोनों की शादी में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अर्जुन के करीबी दोस्त शरीक होंगे.
शराब पीकर उल्टी करने का वीडियो वायरल, मिस पेरू से छिना ताज
मिस पेरू एनयेला ग्रादोस (Anyella Grados) खुद का एक वीडियो वायरल होने के बाद मुसीबत में पड़ गई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एनयेला का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे शराब पीकर उल्टी करते नजर आईं. मिस पेरू की ये हरकत उन्हें काफी महंगी पड़ी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद बीते बुधवार को एनयेला से उनका मिस पेरू 2019 का टाइटल छिन गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी: रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली HC ने किया इनकार, PIL खारिज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म को लोकसभा चुनाव से पहले पांच अप्रैल को रिलीज किया जाना है. दिल्ली हाईकोर्ट में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज रोकने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई थी. लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर स्टे देने से मना कर दिया.
सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का टीजर, वीडियो में छिपा है ट्विस्ट
जल्द ही सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान होने वाला है. हर हफ्ते सैक्रेड गेम्स 2 से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है. पिछले हफ्ते वेब सीरीज के 4 एपिसोड के नामों का खुलासा हुआ था. अब एक मजेदार ट्विस्ट के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने सैक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज किया है. टीजर वीडियो में जतिन सरना (बंटी), कुब्रा सैत (कुकू) और जितेंद्र जोशी (कातेकर) नजर आ रहे हैं.