scorecardresearch
 

परिणीति बोलीं- अर्जुन कपूर से पूछिए वे अपना कमरा कितना साफ रखते हैं?

जल्द नमस्ते इंग्लैंड में नजर आने वाले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने खोली एक-दूसरे की पोल.

Advertisement
X
 अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा

Advertisement

मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट के मंच पर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पहुंचे. वे अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के साथ दर्शकों के बीच जल्द पेश होने वाले हैं. इस सेशन को अंजना ओम कश्यप ने मॉडरेट किया.

परिणीति चोपड़ा ने कहा, "सफाईगीरी की बात शुरू करने से पहले अर्जुन से पूछना चाहिए कि वे अपना कमरा कितना साफ रखते हैं. मैं पिछले एक साल से इनके साथ काम कर रही हूं." अर्जुन ने बीच में टोकते हुए कहा, "मेरे घर में कर रही हैं क्या शूटिंग? इस दौरान अंजना ने कहा कि सफाई घर से शुरू होती है." अर्जुन ने मजाक में कहा, "मैंने परिणीति को घर से बाहर करके घर को साफ कर लिया है."

राधिका ने दो हफ्ते तक साफ किया टॉयलेट, सफाईगीरी में खोले राज

Advertisement

अर्जुन ने कहा, "इससे काम नहीं चलेगा कि इन्होंने हमारे लिए क्या किया. सबसे पहले आपको खुद कुछ करना होगा. आजकल हो ये रहा है कि हम सिर्फ चर्चा करते हैं और दूसरों को ब्लेम करते हैं. फिर हम वही करते हैं, जिसके लिए हम दूसरों को दोष देते हैं. हमें फिल्मों में जुगलबंदी बनाने के लिए भी ओपन माइंड होना चाहिए. यदि आप ये मान लें कि सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर सकती, तो आपका किसी तरह का कोई सहयोग करने का मन भी नहीं करेगा. आपका नजरिया ही गलत हो जाएगा."

परिणीति ने कहा, "मेरा मानना ये है कि जुगलबंदी का मतलब ही पार्टनरशिप होता है. पार्टनरशिप में सबसे अहम चीज होती है कि एक आदमी में जो कमी है, वह दूसरा पूरी करे. इसलिए सरकार जिस चीज से स्ट्रगल कर रही है, उसमें हमें उनकी मदद करना चाहिए. "

Advertisement
Advertisement