लगान फ़ेम निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अपनी अगली फिल्म में अर्जुन कपूर और दत्त को साथ लाने वाले हैं. यह पहली बार है जब इन दोनों की जोड़ी परदे पर दिखेंगे. मोहनजो दारो के 2 साल बाद आशुतोष गोवारिकर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. लगान और मोहनजो दारो की तरह ही ये भी पीरियड ड्रामा फिल्म होगी.
इस बार आशुतोष के हीरो अर्जुन कपूर होंगे, जो फिल्म में एक मराठा योद्धा की भूमिका निभाएंगे तथा उनके साथ अहम किरदार में होंगे संजय दत्त. इस फिल्म में 3 युद्ध दिखाए जाएंगे. इसी के इर्द-गिर्द पिछले हफ़्ते आशुतोष, अर्जुन और संजय दत्त तीनों साथ मिले थे और आशुतोष के ऑफिस में ही स्क्रिप्ट सुनी गई थी.
रेडियो शो पर बोले महेश, 'संजय दत्त के लिए माउथवॉश थी शराब'
उम्मीद है जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. वैसे कहा ये भी जा रहा है कुछ वक्त पहले सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा भी आशुतोष से मिली थीं. फिलहाल, सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म "केदारनाथ" की शूटिंग में व्यस्त हैं. आशुतोष भी "सारा" से मिलने उनके सेट पर जा चुके हैं. संभव है कि फिल्म में अर्जुन के अपोजिट 'सारा' को कास्ट किया जाए. सारा का होना इसलिए भी बड़ी बात नहीं होगा, क्योंकि उनके माता-पिता दोनों ही संजय दत्त के भी बहुत अज़ीज़ दोस्त हैं.
बेटी त्रिशाला के साथ संजय दत्त ने की न्यू ईयर पार्टी, देखें PHOTOS
संजय दत्त इसीलिए भी बहुत खुश हैं, क्योंकि आशुतोष उनके बहुत पुराने दोस्त हैं. बतौर एक्टर भी आशुतोष ने संजय दत्त के साथ 1986 की सुपरहिट फिल्म 'नाम' में काम किया था. आशुतोष खुश तो बहुत हैं लेकिन हिस्टॉरिकल फिल्में जिस तरह से विवादों में फंस रही हैं, इससे उनकी चिंता बढ़ सकती है. जोध अकबर के समय आशुतोष खुद विरोध का सामना कर चुके हैं. ऐसे में वे पीरियड ड्रामा बनाते समय जाहिर है कि सतर्क रहेंगे.