scorecardresearch
 

क्‍या आपने फिल्‍म 'नीरजा' में अर्जुन कपूर की स्‍पेशल अपीयरेंस देखी?

सोनम कपूर स्‍टारर फिल्‍म 'न‍ीरजा' काे दर्शकों से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. क्‍या आप जानते हैं कि इसमें अर्जुन कपूर भी एक सीन में नजर आए हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर और अर्जुन कपूर
सोनम कपूर और अर्जुन कपूर

Advertisement

इंडिया की शेरदिल एयर होस्टेस नीरजा भनोत की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'नीरजा' हर जगह वाहवाही लूट रही है. इस फिल्म में सोनम कपूर के काम को काफी सराहा जा रहा है.

आप में से कई लोग इस फिल्म को देख चुके होंगे. लेकिन क्या आपने गौर किया कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने भी एक स्पेशल अपीयरेंस दी है?

जी हां, सोनम के कजिन ब्रदर अर्जुन की एक झलक फिल्म में दिखाई गई है. उस सीन को इस तरह दिखाया गया है कि दर्शक अर्जुन को पहचान ही नहीं पाते.

फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें शबाना आजमी (नीरजा की मां) एक फोटो एल्बम देख रही हैं. उसी फोटो एल्बम में एक फोटो अर्जुन कपूर का भी है.


Advertisement
Advertisement