एक्टर अर्जुन कपूर के बर्थडे पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, शुभकामनाएं दे रहा है. सोनम कपूर से लेकर मलाइका तक, हर किसी ने पोस्ट लिख एक्टर को स्पेशल फील करवाया है. अब अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अर्जुन के लिए खास पोस्ट शेयर की है. एक्टर ने अर्जुन के साथ खुद की अनसीन फोटोज शेयर की है.
अनिल ने किया अर्जुन को बर्थडे विश
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अर्जुन के लिए खूबसूरत पोस्ट लिखी है. कुछ बेहतरीन फोटोज के साथ अनिल ने ऐसा कैप्शन दिया है, हर कोई खुश हो गया है. अपनी पोस्ट के जरिए अनिल कपूर ने अर्जुन की वो अच्छाइयां बताई हैं जो शायद ही किसी को पता हो. अनिल कपूर लिखते हैं- हैपी बर्थडे चाचू. तुम सभी को अपनी जिंदगी में खूब प्यार देते हो, सभी को स्पेशल फील करवाते हो. मुझे तुम्हारी ये आदत बहुत पसंद है. अपनी पोस्ट के जरिए अनिल कपूर ने उन मस्ती भरे पलों को भी याद किया है जो उन्होंने अर्जुन संग बिताए हैं.
Happy Birthday Chachu, @arjunk26!!
You always make all the people in your life feel loved and cared for.. It's my favorite thing about you!
Here's to many more years of positivity, fun, humour and all the other madness that ensues when we get together! pic.twitter.com/mrmtQaZz3k
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 26, 2020
कब होगी अर्जुन-मलाइका की शादी?
वैसे अनिल कपूर के अलावा अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा खान ने भी एक्टर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक्टर की एक फोटो शेयर कर उन्हें अपनी जिंदगी में सनशाइन बताया है. मलाइका की वो पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इससे पहले भी मलाइका और अर्जुन की केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी है. दोनों की शादी की खबर भी अटकलों का बाजार गर्म रखती है. लेकिन इस सिलसिले में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
बॉयफ्रेंड अर्जुन को मलाइका ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बताया सनसाइन
कार्तिक आर्यन ने फैन को ट्विटर पर किया बर्थडे विश, यूजर्स ने की तारीफअर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की पानीपत में देखा गया था. उनकी अगली फिल्म दिबाकर बनर्जी के साथ आ रही है. फिल्म का नाम है संदीप और पिंकी फरार. वहीं, अर्जुन कपूर एक लव स्टोरी फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ भी दिखेंगे.