scorecardresearch
 

अर्जुन कपूर ने 20 घंटे में बदले 23 कॉस्ट्यूम

एक्टर अर्जुन कपूर, डायरेक्टर आर. बाल्की की आगामी फिल्म 'की एंड का' में एक हाउस हसबैंड का किरादर निभा रहे है. अर्जुन इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर (फाइल फोटो)
अर्जुन कपूर (फाइल फोटो)

एक्टर अर्जुन कपूर, डायरेक्टर आर. बाल्की की आगामी फिल्म 'की एंड का' में एक हाउस हसबैंड का किरादर निभा रहे है. अर्जुन इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अर्जुन कपूर ने 20 घंटो तक लगातार काम किया और शूटिंग के दौरान उन्होंने तकरीबन 23 कॉस्ट्यूम बदले, सीन किचन सीन में फिल्माया जाना था. अर्जुन ने सुबह 9 बजे शूटिंग शुरू की और दूसरे दिन सुबह के 5 बजे शूटिंग पूरी की. डायरेक्टर आर.बाल्की, अर्जुन से बेहद प्रभावित हुए.

सेट का आखिरी दिन था और प्रोड्यूसर चाहते थे कि किचन रियल लगे इसी लिए उन्होंने पूरा फ्रिज सामान से भर दिया उस पर स्क्रैच किये और साथ ही घर के उपयोगी सामान से किचन को भर दिया गया था.

फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर के साथ करीना कपूर खान भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement