scorecardresearch
 

सौतेली बहनों पर पहली बार बोले अर्जुन कपूर, कहा- मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फैमिली के बारे में कम ही बात करते हैं लेकिन हाल में उन्होंने अपनी सौतेली बहनों के बारे कुछ कहा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे...

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और खुशी कपूर
अर्जुन कपूर और खुशी कपूर

Advertisement

अर्जुन कपूर सिर्फ 11 साल के थे जब उनके पापा बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी करने का फैसला किया था. तब से लेकर अभी तक अर्जुन और उनके पिता के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे. अर्जुन और श्रीदेवी के बीच का कोल्ड वार भी हमेशा से बी टाउन की गॉसिप का टॉपिक रहा है.

हाल में HuffingtonPost से बातचीत के दौरान अर्जुन ने उनकी सौतेली बहनों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि न वो उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं न ही कभी साथ में टाइम स्पेंड करते हैं तो वो लोग उनकी लाइफ में न के बराबर ही मायने रखते हैं.

आखिर श्रद्धा कपूर को किसने कहा सबसे खूबसूरत 'हाफ गर्लफ्रेंड'

अर्जुन अपनी फैमिली के बारे में कम ही बात करते हैं. अर्जुन की अपनी र्स्वगवासी मां के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और उनके मरने के बाद अर्जुन अपनी बहन और दादी के काफी करीब हैं. मां की मौत के बाद अर्जुन के ऊपर उनकी बहन की सारी जिम्मेदारी आ गई और रातों रात वह अपनी बहन के पैरेंट बन गए थे जिसके लिए वह उस समय तैयार नहीं थे. लेकिन दोनों भाई बहन ने एक-दूसरे को संभाला और इन्हें अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते देखा जा सकता है.

Advertisement

इस खास लोकेशन पर शूट करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी हाफ गर्लफ्रेंड

शादी के बारे में अर्जुन का कहना है कि जैसे ही आप 32 साल की एज पर पहुंचते हैं तो आपको लगता है कि अब अकेले चल पाना मुश्किल है और ऐसे में एक पार्टनर के साथ की जरूरत पड़ती है. मेरी लाइफ में अभी वो जगह खाली है और मैं उसे लिव इन रिलेशनशिप से भरना चाहता हूं. मैं पहले अपने पार्टनर को जान लेना चाहता हूं फिर मैं उसे जिंदगीभर का कमिटमेंट देने को तैयार हो सकता हूं.

बास्केटबॉल के बाद बैडमिंटन खेलेंगी श्रद्धा, सायना के रोल में हुईं कंफर्म

अर्जुन आखिरी बार 'की एंड का' में नजर आए थे जो बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. आज मोहित सूरी के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस के किरदार में अपने फैंस से रुबरु होंगे.

Advertisement
Advertisement